किसानों का धरना खत्म! पंजाब सरकार से जल्द मिलेगी अच्छी खबर, CM ने दिया आश्वासन

पंजाब गन्ने को दाम बढ़ने को लेकर हो रहे धरने को किसानों ने अब खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि जल्द ही किसानों को गन्ने के दाम बढ़ने की खुशखबरी दी जाएगी.

Advertisement
Punjab Sugarcane Strike Punjab Sugarcane Strike

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

Punjab Sugarcane Strike: गन्ने की कीमतों को बढ़ाने को लेकर पंजाब में किसान कई दिनों से धरने पर बैठे थे. आज सरकार ने उनकी यह मांग पूर कर ली है. पंजाब सरकार द्वारा गन्ने की कीमतों का पूरा बकाया अदा कर दिया है. इस फैसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसान प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार आने वाले दिनों में गन्ने की कीमत बढ़ाकर किसानों को अच्छी खबर देगी. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बातचीत के बाद धरना खत्म

जालंधर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक कर बैठे किसानों ने वीरवार को ही रेल मार्ग जाम करने का भी फैसला किया था, लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ट्रैक भी खाली कर दिए गए. भगवंत मान ने यह भी कहा कि जल्द ही गन्ना मिल मालिकों के साथ भी बातचीत करेगी.

जल्द बढ़ाए जाएंगे गन्ने के दाम

दरअसल पंजाब के किसान गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा समय में पंजाब में गन्ने की प्रति क्विंटल कीमत 380 रुपये है. पड़ोसी राज्य हरियाणा में 386 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदा जा रहा है, लेकिन पंजाब के किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल दाम की मांग कर रहे हैं. गन्ने की कीमत 10 से 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है.

Advertisement

सीएम भगवंतमान ने किसानों को दिया आश्वासन

बता दें कि गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर 21 नवंबर से पंजाब के किसानों से धरना प्रदर्शन कर दिया था. बीते दिन इस मामले में चंडीगढ़ में किसानों की बैठक की जानी थी, पर वह बैठक का भी आयोजन नहीं किया गया. चौथे दिन तक सीएम भगवंत मान से किसानों के प्रतिनिधि से बात करके धरना खत्म करने की बात कही और बदले में यह आश्वासन दिया कि गन्ने के दाम में जरूर बढ़ोत्तरी की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement