पंजाब में इन-इन जगहों पर जलाई जा रही पराली, NASA की तस्वीरों से हुआ खुलासा

पंजाब में लगातार पराली जलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. NASA ने 25 और 26 अक्टूबर की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कैसे पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Punjab stubble burning cases (Photo-NASA) Punjab stubble burning cases (Photo-NASA)

कमलजीत संधू / सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली में दिवाली के आसपास हर साल प्रदूषण की समस्या सामने आती है. इसका मुख्य कारण है पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली. पंजाब में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार, 26 अक्टूबर को पंजाब में पराली जलाने के 589 मामले सामने आए. इस सीजन में 1 दिन में सबसे अधिक पराली जलाने के मामले गुरुवार को सामने आए हैं. हालांकि, अगर आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी देखने को मिली है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दशहरे के बाद बढ़ी पराली जलाने के मामले
इस साल पंजाब में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 3293 पहुंच गई है. दशहरे के बाद से पंजाब में पराली जलाने के मामलों को लेकर 25 और 26 अक्टूबर की सेटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं जोकि साबित करती हैं कि दशहरे के बाद से पंजाब में पराली जलाने के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. 

25 अक्टूबर की सैटेलाइट तस्वीर (NASA)

पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अब तक खेतों में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं, लेकिन अभी भी काफी मामले सामने आ रहे हैं. NASA की रिपोर्ट की मानें तो पंजाब में जल रही पराली का धुआं दक्षिण की ओर उत्तर प्रदेश राज्य की ओर बढ़ रहा है. दरअसल, सितंबर के महीने में हुई भारी बारिश के चलते फसल देर से हुई जिस वजह से अभी पराली जलाने के मामले कम आ रहे हैं, लेकिन अगले कुछ पराली जलाने के मामलों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल सकती है. नीचे मैप में देखें पंजाब में कहां-कहां जल रही पराली. 

Advertisement
पंजाब में पराली जलाने के मामले (Pic Credit: nasa.gov)

हरियाणा में पंजाब से कम पराली जलाने के मामले
नासा द्वारा जारी किए गए फोटो के मुताबिक, पंजाब में हरियाणा से दोगुने से भी ज़्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. हरियाणा में एक्टिव फायर की बात करें तो पंजाब से आधे से भी कम हरियाणा में क्टिव फ़ायर के मामले देखने को मिले हैं. 

हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने के मामले, 26 अक्टूबर (NASA)

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने पर क्या कहते हैं आंकड़े
पंजाब में इस साल (15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच) पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज हुए हैं जबकि पिछले साल इसी समय 5617 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 2020 और 21 में क्रमशः 14,805 और 6058 मामले दर्ज हुए थे. हरियाणा की बात करें तो 15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच पराली जलाने के कुल 813 मामले दर्ज हुए जबकि पिछले साल इस दौरान 1360 मामले सामने आए थे. वहीं, 2020 और 2021 में क्रमशः 1617 और 1764 मामले दर्ज किए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement