PM Kisan Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी, PM मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 21वीं किस्त, खाते में पहुंचेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत आज, 19 नवंबर को करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी जानी है. आइए जानते हैं किसानों के खातों में किस समय पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

Advertisement
किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ (Photo: AI-Generated) किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ (Photo: AI-Generated)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज, 19 नवंबर को करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की जानी है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एग्रीकल्चर इंडिया ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 19 नवंबर, बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का ट्रांसफर किया जाएगा. 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.

Advertisement

इससे पहले प्राकृतिक आपदा से पीड़ित राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में यह राशि पहले ही स्थानांतरित की जा चुकी है. शिवराज चौहान आगे बताते हैं कि आज प्रधानमंत्री मोदी किसानों को संबोधित भी करेंगे और यह दिन किसान उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

इन किसानों को नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि 
अगर आप किसान सम्मान निधि का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. आप ई-केवाईसी पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या सीएससी सेंटर के माध्यम से करा सकते हैं. इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिल सकेगा जो पंजीकृत जमीन पर खेती करके आजीविका कमा रहे हैं.

साथ ही, ऐसे किसान जो सरकारी नौकरी में न हों और टैक्स न भरते हों, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement