PM Kisan Yojana की अगली किस्त चाहिए न? तुरंत पूरा कर लें ये 5 Steps, वर्ना भूल जाएं पैसा!

PM Kisan Yojana Next Installment Date: अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की कुल 10 किस्तें मिल चुकी हैं. किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त के पैसे का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये
  • इसी मई में आ सकती है नई किस्त

PM Kisan Yojana Latest Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के देश में करोड़ों किसान लाभार्थी हैं. हर साल इन किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक मदद करते हुए छह हजार रुपये की राशि प्रदान करती है. यह राशि तीन किस्तों में किसानों को दी जाती है. प्रत्येक राशि दो-दो हजार रुपये की होती है. अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की कुल 10 किस्तें मिल चुकी हैं. किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त के पैसे का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

कब आएगी पीएम किसान की अगली किस्त?
पीएम किसान योजना की पिछली किस्त की बात करें तो एक जनवरी, 2022 को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी. किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे गए थे. अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है. पहले कहा जा रहा था कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल महीने में आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब संभावना जताई जा रही है कि इस योजना की अगली किस्त मई महीने में किसी भी समय आ सकती है. मालूम हो कि पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में भेजी जाती है. 

इन 5 स्टेप्स को तुरंत कर लें पूरा, वरना रह जाएंगे पैसे से वंचित!
अगर आप भी पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाना चाहते हैं तो आपको पांच स्टेप्स को पूरा करना होगा. दरअसल, ये स्टेप्स ईकेवाईसी करवाने के हैं. मालूम हो कि योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी को सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. यदि कोई नहीं करवाता है तो फिर वह दो हजार रुपये की किस्त से वंचित रह सकता है. ई-केवाईसी आधार कार्ड और सीएससी सेंटर के जरिए से करवाया जा सकता है. यहां हम आपको ई-केवाईसी करवाने के पांच स्टेप्स बता रहे हैं. 

Advertisement

ये हैं ई-केवाईसी करवाने के पांच स्टेप्स

1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं.
2- अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
3-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
4-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा.
5-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement