बिहार: फूलों की खेती से बदली महिलाओं की किस्मत! रोजाना हो रही बढ़िया आमदनी

फूलों की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. साल के 12 महीने इन फूलों की मांग बनी रहती है. ऐसे में फूलों की खेती करने वाले अधिकतर किसान मुनाफे में रहते हैं. फिलहाल, मुजफ्फरपुर के वीरपुर की महिलाएं फूलों की खेती करके क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रही हैं.

Advertisement
Flower farming Flower farming

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

गेंदे के फूल की खेती बिहार के मुजफ्फरपुर के वीरपुर के महिलाओं की किस्मत बदल रही है. यहां की महिलाएं दस कट्ठा खेत में गेंदे के फूल की खेती कर रही है. ये महिलाएं फूलों की रोपाई से लेकर तुड़ाई तक सभी काम खुद ही करती हैं. वहीं, घर के पुरुष सिर्फ इसकी बिक्री का काम देखते हैं. 

फूलों की खेती में रोजाना मुनाफा

Advertisement

महिला किसान रुबी बताती हैं कि एक कट्टे में गेंदे की खेती के लिए 1500 से 2000 रुपये की लागत आती है. सीजन बढ़िया होने पर 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती है. प्रतिदिन दस कट्टे में करीब 50 किलो फूल निकलते हैं. बाजार में प्रति किलो फूल पर 100 रुपये मिलते हैं. ऐसे में हमें रोजाना 5 हजार का मुनाफा हो जाता है.

गांव के पुरुष के जिम्मे फूलों की बिक्री

फूलों को बाजार में बेचने के लिए लेकर आए वीरपुर गांव के मोहन राम बताते हैं कि फूल की खेती से संबंधित सभी कार्य महिलाएं ही करती हैं. हम सिर्फ इसे बाजार बिक्री के लिए लाते हैं. इंद्रजीत शाही बताते हैं कि महिलाओं ने पहली बार ट्रायल के रूप में गेंदे की खेती की थी. खेती के लिए टेनिस बॉल नाम के गेंदा फूल की हाइब्रिड वैरायटी के बीज को मंगवाया. इसके बाद नर्सरी तैयार की. फिर रोपाई के बाद फूलो की हार्वेस्टिंग की.

Advertisement

फूलों की खेती में सालभर मुनाफा 

फूलों की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. साल के 12 महीने इन फूलों की मांग बनी रहती है. ऐसे में फूलों की खेती करने वाले अधिकतर किसान मुनाफे में रहते हैं. फिलहाल, मुजफ्फरपुर के वीरपुर की महिलाओं फूलों की खेती कर क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रही हैं. साथ ही खुद की आमदनी से परिवार को भी आर्थिक तौर पर मजबूत बना रही हैं.

टेनिस बॉल गेंदा फूल से बढ़ रहा किसानों का मुनाफा

जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि किसानों के लिए टेनिस बॉल गेंदा फूल काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. इसके पौधे की हाइट 3 से 4 फीट होती है. तीन महीने में फूल आना शुरू हो जाता है. पैदावार भी अधिक होती है. जिले की दर्जनों महिलाएं अब इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement