घर पर उगाएं PB-89 वैरायटी की मटर, यहां से ऑर्डर करें अच्छी क्वालिटी के बीज

अगर आप ताजी और स्वादिष्ट मटर उगाना चाहते हैं और इसके लिए अच्छी क्वालिटी के बीज की तलाश कर रहे हैं, तो आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) के ऑनलाइन स्टोर से PB-89 वैरायटी के बीज घर बैठे मंगा सकते हैं.

Advertisement
NSC से मंगाईए मटर के बीज (Photo: Unsplash) NSC से मंगाईए मटर के बीज (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

मटर उगाने के लिए एक अच्छी किस्म का चयन करना फायदेमंद हो सकता है. नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) मटर के बीज बेच रहा है. आप घर बैठे NSC के स्टोर से इन बीजों को मंगा सकते हैं और मटर की खेती शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप इन बीजों को ऑनलाइन कहां से ऑर्डर कर सकते हो?

NSC ने दी जानकारी
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन मटर के बीजों की जानकारी दी है. NSC ने बताया कि अगर आप सेहतमंद और स्वादिष्ट मटर उगाना चाहते हैं, तो NSC की ट्रूथफुल PB-89 वैरायटी के बीज मंगा सकते हैं. आप ऑनलाइन स्टोर से केवल ₹220/- में 1kg बीज पैक ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement

माय स्टोर पर इस मटर के बीज का नाम NSC Pea (V) PB 89 TL seed है. माय स्टोर के मुताबिक यह बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है, इसका मतलब है कि एक बार ऑर्डर करने के बाद इसे न तो कैंसल किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है, इसलिए ऑर्डर करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

अधिक जानकारी या ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें...

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement