महाराष्ट्र के इस नदी का पानी हुआ जहरीला, रातोरात हजारों मछलियों की मौत

महाराष्ट्र के बारामती की निरा नदी जहरीली हो गई है. चीनी मिलों द्वारा पानी छोड़े जाने के चलते ऐसा हुआ है. प्रदूषित पानी के चलते इस नदी की हजारों मछलियों की रातोरात मौत हो गई है.

Advertisement
Fish died in Maharashtra Nira River Fish died in Maharashtra Nira River

वसंत मोरे

  • बारामती,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

नदियों का प्रदूषण गंभीर रूख अख्तियार करते जा रहा है. फसलों के साथ-साथ अब पानी में रहने वाले जीवों के लिए भी इन नदियों का पानी खतरा बनते जा रही हैं. बारामती की निरा नदी भी अब इसी राह पर चल पड़ी है. दूषित पानी के चलते इस नदी की हजारों मछलियां मर गई है.

सिंचाई के लायक नहीं रहा इस नदी का पानी

Advertisement

निरा नदी के तल में पानी का प्रचुर भंडार है. यहां के आसपास के इलाकों में सिंचाई की समस्या से निपटा जा सकता है. किसानों के लिए ये नदी वरदान साबित हो सकती है. हालांकि, अब प्रदूषण के चलते इस नदी के पानी का खेतों में उपयोग करना संभव नहीं है. इसके पानी को अगर सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है तो फसल को कई तरह की बीमारियां लग सकती है. प्रदूषित पानी से सिंचित फसल का सेवन भी मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है.

हजारों मछलियों के मरने की खबर

बता दें कि नदी के किनारे स्थित सहकारी चीनी मिलों और निजी कंपनियों द्वारा नदी के तल में रासायनिक रूप से मिश्रित पानी छोड़े जाने के कारण पानी को प्रदूषित हो गई है. नतीजतन होल, कोरहले खुर्द, कांबलेश्वर, लेट, शीर्षने के बांधों में फंसा पानी प्रदूषित हो गया है. इस दूषित पानी के कारण नदी में हजारों मछलियां मर चुकी हैं.

Advertisement

जहर में तब्दील हो चुका है नदी का पानी

बारामती में बागवानी फसलों की बड़े पैमाने पर खेती होती है. हालांकि, अब स्थिति पहले जैसी नहीं रही. निरा नदी का पानी पूरी तरह से जहर में तब्दील हो गया है. आज बेचारे किसान इस नदी के जहरीले पानी की मार झेल रहे हैं. उन्हें अपने इस्तेमाल के लिए इसी काले पानी का उपयोग करना पड़ रहा है. पानी की उपलब्धता के बाद भी वह किसी काम का नहीं रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement