Groundnut Cultivation: भुबन बादायकर वाले कच्चे बादाम की खेती कर लखपति बन सकते हैं किसान, ये है तरीका

Groundnut Cultivation: मूंगफली की अच्छी फसल के हल्की पीली दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है. इस दौरान खेत में उचित जलनिकासी की व्यवस्था होनी चाहिए, जलजमाव से फसल सड़ जाने की संभावना बनी रहती है.

Advertisement
Groundnut cultivation Groundnut cultivation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • बीज विधि से की जाती है मूंगफली की खेती
  • कई रोगों में माना जाता है फायदेमंद

Groundnut Cultivation : खरीफ के सीजन में सरकार धान और मक्के के अलावा किसानों को अन्य फसलों की खेती की तरफ प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में मूंगफली की खेती करना किसानों के लिए बढ़िया विकल्प उभर कर सामने आया है. भारत के कई प्रदेशों में इसकी बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. 

कहां करें मूंगफली की खेती

Advertisement

बता दें कि मूंगफली की अच्छी फसल के हल्की पीली दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है. इस दौरान खेत में उचित जलनिकासी की व्यवस्था होनी चाहिए, जलजमाव से फसल सड़ जाने की संभावना बनी रहती है. इसके पौधे गर्मी और प्रकाश में अच्छे से विकास करते है, इसलिए इसकी खेती गर्म प्रदेशों में ज्यादा देखी जाती है. इसकी रोपाई बीज विधि के माध्यम से की जाती है. इसके पौधे न्यूनतम 15 डिग्री तथा अधिकतम 35 डिग्री तापमान में विकास करते हैं.

पत्तियां पकने पर शुरू कर दें कटाई

मूंगफली के फसल की कटाई तभी करें जब इसकी पत्तियां अच्छे तरीके से पक जाए. पत्तियां पकने के बाद गिरना शुरू कर देती हैं. इस दौरान ध्यान दें इसके अंदर का फली सख्त हो एवं दाने का अंदरूनी रंग गहरा हो, तो ये फसल कटाई लायक हो गई है. कटाई के बाद अपनी फसल को मार्केट में बेच किसान आराम से लखपति बन सकता है.

Advertisement

गरीबों का बादाम मानी जाती है मूंगफली

बता दें कि हाल ही में कच्चा बादाम गाना काफी वायरल हुआ था. इसे गाने वाले भुबन बादायकर रातों-रात मशहूर हो गए थे. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई रील्स वायरल हो रहे थे. इसे कच्चा बादाम कहने के पीछे भी एक वजह है. दरअसल, मूंगफली को गरीबों का बादाम कहा जाता है. इसके खाने से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. ब्लड शुगर, जुकाम जैसी बीमारियों में इसका सेवन लाभदायक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement