दिल्ली के बाद अब इस राज्य में खुले में भीगता दिखा गेहूं, लाखों क्विंटल का नुकसान

हरियाणा के रोहतक अनाज मंडी में अब तक 5 लाख 31 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है जबकि 3 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है. वहीं, 2 लाख क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है. ये दो क्विंटल गेहूं खुले में भीग कर खराब हो रहा है.

Advertisement
Wheat procurement Wheat procurement

aajtak.in

  • रोहतक,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पक्षिमी विक्षोभ के चलते बारिश की  गतिविधियों में इजाफा हुआ है. हालांकि, ये बारिश किसानों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आ है. कई प्रदेशों से फसलों के नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है. हरियाणा के रोहतक अनाज मंडी में खुले में अनाज के भीगने की तस्वीरें सामने आई है.

Advertisement

खुले में भीग कर खराब हो रहा गेहूं

रोहतक अनाज मंडी में अब तक 5 लाख 31 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है जबकि 3 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है. वहीं, 2 लाख क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है. ये दो क्विंटल गेहूं खुले में भीग कर खराब हो रहा है. इन सबके बीच किसान और आढ़तियों ने गेहूं को उठाने के लिए पर्याप्त गाड़ी न मुहैया कराने का आरोप प्रसासन पर लगाया है.

दिल्ली के नरेला से ऐसी तस्वीरें सामने आई

इससे पहले दिल्ली की नरेला मंडी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी मानी जाती है. इस मंडी में अव्यवस्था का ये आलम है कि करोड़ों रुपये का अनाज भीगता हुआ नजर आया. प्रशासन ने अनाज को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है. एक तरफ देश में लोग भूख से मर रहे है दूसरी तरफ हजारो क्विंटल अनाज अकेली मंडी में भीग रहा है.

Advertisement

इस मंडी में अन्य प्रदेशों से आते हैं किसान

नरेला मंडी में  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से किसान फसल लेकर आते हैं. यहां हर रोज हजारो क्विंटल का कारोबार होता है. इस देश के कई राज्यों में गेहूं खरीद की प्रकिया चल रही है. ऐसे में बारिश के चलते गेहूं की उपज प्रभावित हो सकती है. बता दें कि इन मंडियों से कई मजदूरों को इस मंडी से रोजगार मिलता है. वे बोरियां ढोने और बोरियां में अनाज से भरने का काम करते हैं. 

(रोहतक से सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement