गेहूं कटाई के बाद खाली खेत में करें खीरे की खेती, कमाएं बढ़िया मुनाफा

खीरे की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. इस फसल को पूरी तरह से पकने में 80 से 90 दिन तक का समय लग जाता है. एक एकड़ खेत में लगभग 400 क्विंटल तक खीरे का उत्पादन कर आप कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Advertisement
Cucumber farming Cucumber farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

रबी की फसलों की कटाई की शुरुआत हो चुकी है. अगले कुछ महीनों तक खेत खाली रहेंगे. इसके बाद खरीफ की फसलों की खेती के लिए खेतों को तैयार किया जाएगा. खाली महीने में किसान कम वक्त में ज्यादा मुनाफा पहुंचाने वाली फसलों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में किसान इस वक्त खीरे की फसल की भी बुवाई कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

Advertisement

गर्मियों के मौसम में खीरे से कमाएं ज्यादा मुनाफा

गर्मियों का मौसम खीरे की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. गर्मियों में इसकी मांग के चलते किसानों को मुनाफा भी ज्यादा मिलता है. हालांकि, खीरे की खेती किसान खरीफ, रबी और जायद तीनों सीजन कर सकते हैं. खीरे की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. इस फसल को पूरी तरह से पकने में 80 से 90 दिन तक का समय लग जाता है.

खेत से खर-पतवार साफ करते रहें

गर्म मौसम के समय खीरे के पौधे को ज्यादा सिंचाई की जरूरत पड़ती है. बारिश के एक सीजन में खीरे के पौधों को कुल 10 से 12 बार सिंचाई की जरुरत होती है. इसकी बुवाई के बाद समय-समय पर खेत का निरीक्षण करते रहें.खर-पतवार हटाते रहना चाहिए.  फसल की 15 से 20 दिन के अंतराल पर 3 से 4 बार गुड़ाई कर देनी चाहिए. वहीं बारिश के दौरान में फसल को 15 से 20 के अंतराल पर 4-5 बार निराई-गुड़ाई कर देनी चाहिए.

Advertisement

एक एकड़ में 1 लाख तक का मुनाफा

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो आप एक एकड़ खेत में लगभग 400 क्विंटल तक खीरे का उत्पादन कर सकते हैं. खीरे की खेती से आप प्रति सीजन 20 से 25 हजार की लागत में आराम से लगभग 80 हजार से एक लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement