VIDEO: बीच नदी में फंस गए थे 4 किसान, सेना ने इस तरह रेस्क्यू ऑपरेशन चला बचाई जान

झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के बीच टापू पर 4 किसान फंस गए थे. रेस्क्यू एनडीआरएफ की टीम चित्रकूट से बुलाई गई, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते वे सफल नहीं हो पाए. सेना की मदद से हेलीकॉप्टर के सहारे चारों किसानों को रेस्क्यू टापू से बाहर निकल लिया गया.

Advertisement
Army airlifted 4 farmers trapped in Betwa river of Jhansi Army airlifted 4 farmers trapped in Betwa river of Jhansi

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

भारी बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से झांसी से निकली बेतवा नदी उफान पर है. इस दौरान जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसान बीच नदी में एक टापू पर फंस गए थे. 24 घंटे से ज्यादा फंसे रहने के बाद सभी किसानों को सेना की मदद से हेलीकॉप्टर के सहारे रेस्कयू कर लिया गया.

Advertisement

4 किसान बीच नदी में फंसे

झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के पास टापू पर 4 किसान फंसे हुए थे. इनमें से भूरे लाल पुत्र जमुना उम्र 17 वर्ष, अशोक पुत्र चतुर्भुज उम्र 21 वर्ष पहले से ही टापू पर फंसे हुए थे. बाद में उन्हें बचाने गए मनीराम पुत्र बृजभान उम्र 40 वर्ष और हरी पुत्र प्यारेलाल उम्र 40 वर्ष ग्राम खड़ेसर भी बीच नदी में फंस गए.

रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाना पड़ा

स्थानीय पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम चित्रकूट से बुलाई गई, लेकिन पानी अधिक होने से रात में रेस्क्यू नहीं हो पाया. सुबह एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई. जिला प्रशासन ने स्थिति को देख कर किसानों को बचाने के लिए  सेना से मदद मांगी. अनुमति मिलते ही सेना के हेलीकॉप्टर से चारों किसानों को रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकल लिया गया.

Advertisement

जिलाधिकारी ने क्या कहा?

जिला अधिकारी की माने तो अभी कुछ लोग वह पर स्थित एक बड़े टापू पर रह रहे हैं. उनके पास खाने पीने का समान भी हैं. वह लोग लंबे समय से वह रहे रहे हैं लेकिन कोशिश है कि उनको भी वहां से सुरक्षित निकल लिया जाए.

बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह उससे लगे आसपास के राज्यों के नजदीकी क्षेत्रों में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसी स्थिति में कई जगहों पर बाढ़ जैसी उत्पन्न होने लगी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement