India Playing 11 vs Netherlands in World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने टॉप पर रहते हुए पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. मगर ग्रुप स्टेज में अब भी उसे अपना आखिरी मैच खेलना है. यह मुकाबला कल (12 नवंबर) नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस आखिरी और औपचारिक मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
खिलाड़ियों के आराम पर द्रविड़ ने दिया अपडेट
मगर इन रिपोर्ट्स पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने विराम लगा दिया है. उन्होंने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीनियर खिलाड़ियों के आराम पर कहा कि इस मैच से पहले काफी आराम मिला है. साथ ही सेमीफाइनल से पहले यह प्रैक्टिस के लिहाज से अच्छा मुकाबला हो सकता है.
बता दें कि भारतीय टीम ने पिछला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को करीब एक हफ्ते का आराम मिल चुका है. यदि नीदरलैंड्स के खिलाफ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाता है, तो उनकी लय टूटने का डर भी है. ऐसे में कोच सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर रिदम नहीं तोड़ना चाह रहे हैं.
भारतीय टीम को मिल चुका है 6 दिन का आराम
कोच द्रविड़ ने कहा, 'पिछले मैच से अभी तक हमें पहले ही 6 दिन का ऑफ मिल चुका है. इसलिए सभी खिलाड़ी अच्छी शेप में हैं और वह सभी खेलने के लिए तैयार हैं. सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक मैच बाकी है और पूरे विश्वास के साथ हमारी तैयारी हो चुकी है. मैं बस यही कह सकता हूं.'
उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपनी समाप्ति की तरफ आ रहा है. हमारा फोकस यही रहेगा कि बेस्ट खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में ही शामिल रखा जाए. ये चीज ना सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर भी हमारी मदद करेगी कि खिलाड़ी मैच की लय में बने रहेंगे. जिससे सेमीफाइनल और फाइनल में हम अपना बेस्ट दे सकेंगे. उम्मीद है कि हम फाइनल खेलने जा रहे हैं.'
कोच ने रोहित की जमकर तारीफ भी की
द्रविड़ ने कहा, 'रोहित निश्चित रूप से एक शानदार लीडर रहा है. मुझे लगता है कि उसने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह शानदार उदाहरण पेश किया है. ऐसे भी कुछ मैच रहे हैं जो हमारे लिए पेचीदा हो सकते थे, लेकिन सच यही है कि वह हमें उस तरह की शुरूआत दिलाने में सफल रहे हैं जिससे मैच हमारे लिए अच्छा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'वास्तव में इससे मैच हमारे लिए आसान दिखता है और निश्चित रूप से यह उन खिलाड़ियों के लिए भी आसान हो गया जो बल्लेबाजी विभाग में उनके बाद उतरे. हम एक स्पेशल तरीके से खेलने के बारे में बात करते हैं. आप ऐसा तब तक नहीं कर सकते जब तक आपका नेतृत्व करने वाला ऐसा नहीं करता और आपके सामने उदाहरण पेश नहीं करता. रोहित ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह शानदार है. मुझे लगता है उसकी कप्तानी शानदार रही है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से निश्चित रूप से काफी सम्मान मिला है.'
हालांकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है. इसका कारण है कि बुमराह ने चोट के कारण वापसी की है और उन्होंने अब तक लगातार मैच खेले हैं. ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है. जबकि अश्विन को इस मैच में आजमाया जा सकता है.
मैच में यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
नीदरलैंड्स की टीम: स्कॉट मैक्स ओ डॉड/विक्रमजीत सिंह, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.