scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 में भारती सिंह के नन्हे बेटे का डेब्यू, सलमान खान ने तोहफे में दिया करोड़ों का पनवेल फॉर्महाउस?

भारती सिंह सलमान खान को उनके किए हुए पुराने वादे की याद दिलाती हैं. जहां एक्टर ने कहा था कि मैं इनके बेटे को लॉन्च करूंगा. इसके बाद भारती सिंह बिग बॉस के स्टेज पर अपने बेटे को लेकर आती हैं. सलमान खान भारती के बेटे गोला को पहली लोहड़ी के गिफ्ट में बीइंग ह्यूमन का ब्रेसलेट देते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, भारती सिंह का बेटा गोला
सलमान खान, भारती सिंह का बेटा गोला

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना सबका सपना होता है. लेकिन भारती के बेटे गोला की तो बात ही अलग है. पैदा होते ही वे लाइमलाइट में आ गए हैं. अब क्यूट गोला ने नन्ही सी उम्र में सलमान खान के साथ स्क्रीन भी शेयर कर लिया है. चौंकिए मत, ये सच है. गोला का बिग बॉस के मंच पर डेब्यू हो गया है. उन्हें रियलिटी शो में दबंग खान ने कीमती तोहफा भी दिया है.

भारती ने याद दिलाया पुराना वादा

बिग बॉस के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में भारती सिंह सलमान खान को उनके किए हुए पुराने वादे की याद दिलाती हैं. जहां एक्टर ने कहा था कि मैं इनके बेटे को लॉन्च करूंगा. इसके बाद भारती सिंह बिग बॉस के स्टेज पर अपने बेटे को लेकर आती हैं. भारती को उनके क्यूट बेटे गोला के साथ देख वहां मौजूद ऑडियंस खुशी से फूले नहीं समाती है. फिर भारती सलमान खान को उनके बेटे गोला को पकड़ने को कहती हैं. सलमान को भी बच्चों से खासा लगाव है. वे गोला को गोद में बड़े प्यार से पकड़ते हैं.

सलमान ने भारती के बेटे को किया पैंपर

भारती एक्टर को कहती हैं- आप थोड़ा गोला को पकड़ेंगे मैं थक गई हूं. फिर सलमान खान ने कहा- थकोगी ही. जवाब में कॉमेडियन ने कहा- ये भारती का बच्चा है. एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं होता. सलमान खान भारती के बेटे गोला को पहली लोहड़ी के गिफ्ट में बीइंग ह्यूमन का ब्रेसलेट देते हैं. फिर भारती दबंग खान सलमान से ऑटोग्राफ मांगती हैं. इसके बाद जो होता है इसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

Advertisement

भारती ने एक्टर से कहा, आप कब अपना पनवेल का फार्म हाउस खाली करेंगे? भारती की ये बात सुन सलमान खान चौंक जाते हैं. भारती एक पेपर दिखाती हैं जिसमें लिखा है- पनवेल फार्म हाउस के पेपर्स. भारती ने ऑटोग्राफ के बहाने सलमान खान से इस पेपर पर साइन लिया था. भारती की इस कॉमेडी को देख सलमान की हंसी थमने का नाम नहीं लेती.

बिग बॉस का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. प्रोमो देखने के बाद से ही इस बात का अंदाजा लगता है. भारती सिंह बिग बॉस हाउस में जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ भी मस्ती और भरपूर कॉमेडी करती हैं. तो आप तैयार रहिए बिग बॉस में शुक्रवार का वार देखने के लिए, क्योंकि शो में ढेर सारी मस्ती होने वाली है.


 

Advertisement
Advertisement