लेबनान से उत्तरी इजरायल पर करीब 15 रॉकेट दागे गए है. येरुशलम पोस्ट ने ये खबर दी है एकर और हाइफा खाड़ी के उपनगरीय क्षेत्र में सायरन बजने के बाद लेबनान से उत्तरी इजरायल पर लगभग 15 रॉकेट दागे गए. सेना ने कहा कि कुछ रॉकेटों को रोक दिया गया. हालांकि, किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है. देखें वीडियो.