ईरान का परमाणु कार्यक्रम विश्व के लिए एक बड़ी चिंता है. तेहरान के दक्षिण में दो यूरेनियम प्लांट्स हैं. ईरान ने एक साइट तो पहाड़ के अंदर बना रखी है और यहां पर हमले का खतरा भी कम है. अगर इजरायल, ईरान की यूरेनियम साइट्स पर हमले के बारे में सोचता है तो यह कितना मुश्किल होगा?