अफगानिस्तान में अमेरिका के दूत रहे जाल्मय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने काबुल में तालिबान (Taliban) के कब्जे के दो महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने दी है. उन्होंने ये भी बताया कि अब थॉमस वेस्ट (Thomas West) नए दूत होंगे.
एंटनी ब्लिंकेन को सौंपे अपने इस्तीफे में खलीलजाद ने लिखा, 'जब मैंने शुरू किया, तब मेरे पास दो टास्क थे. पहला अफगानिस्तान को दोबारा अमेरिका और दुनिया के लिए खतरा बनने से रोकना और दूसरा अफगानियों के लिए मदद के रास्ते खोलना. इसी मकसद से मैंने और मेरी टीम ने काम किया. हमने तालिबानियों और अफगान सरकार से बात. चीन, रूस, भारत और पाकिस्तान से बात की. कतर के साथ हमने करीबी से काम किया.'
Thank you to Ambassador Zalmay Khalilzad for decades of tireless service to the United States. Pleased to welcome Thomas West to the role of Special Representative for Afghanistan. @US4AfghanPeace
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) October 18, 2021
उन्होंने लिखा, 'आखिरी में हम एक समझौते पर पहुंचे. तालिबान ने वादा किया है कि वो अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल अलकायदा समेत अन्य आतंकी संगठन को नहीं करने देगा. आज हमारी सेना वहां से आ चुकी है. अमेरिका के लिए ये लड़ाई खत्म हो चुकी है और इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी है. हालांकि, इसके बाद भी तालिबान और अफगान सरकार के बीच राजनीतिक व्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकी है.'
ये भी पढ़ें-- तालिबान का नया फरमान, दाढ़ी शेव करने और हेयरस्टाइल पर बैन, दी चेतावनी
अपने दो पेज के इस्तीफे में खलीलजाद ने लिखा, 'तालिबान की अंतरिम सरकार और अफगानी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था संकट में है, अस्थिरता का दौर जारी है, मानवाधिकार, महिलाओं के अधिकार, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर चिंता है. आतंकवाद को लेकर तालिबान के दावों के बावजूद हमें ये तय करना होगा कि हम उसकी निगरानी करने और खुद को आतंकवाद से बचाने में सक्षम हैं.' उन्होंने कहा कि वो क्या हुआ और आगे क्या कर सकते हैं, इसको लेकर चर्चा करेंगे.
अमेरिका-अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता में जाल्मय खलीलजाद की अहम भूमिका रही है. 70 साल के खलीलजाद ने तालिबान से बातचीत की और अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े युद्ध को खत्म किया. 2018 में ट्रम्प सरकार ने उन्हें तालिबान से बातचीत के लिए विशेष दूत नियुक्त किया था.
जाल्मय खलीलजाद के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह थॉमस वेस्ट लेंगे. थॉमस वेस्ट अब तक अफगानिस्तान में अमेरिका के डिप्टी स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव थे और अब उन्हें स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त किया गया है.