scorecardresearch
 

पति सपने में कर रहा था दूसरी लड़की से 'प्यार', पत्नी ने डाला खौलता पानी, हुई अरेस्ट

साउथ अमेरिका के बोलीविया में पति-पत्नी और वो का एक अजीबोगरीब मामला चर्चा में है. जहां सपने में किसी दूसरी औरत को देखने से नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता पानी डाल दिया. पत्नी को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
पत्नी ने खौलता पानी डालकर पति को नींद से जगाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी ने खौलता पानी डालकर पति को नींद से जगाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति-पत्नी और वो का अजीबोगरीब मामला
  • पति ने सपने में की बेवफाई
  • खौलता पानी डाल पत्नी ने नींद से जगाया

पति-पत्नी और वो के मामले अक्सर सुनाई देते हैं जिसमें किसी तीसरे की वजह से रिश्ते में दरार आ जाती है लेकिन पत्नी को सपने में धोखा देने का मामला आपने पहले नहीं सुना होगा. यही नहीं, इसकी भारी कीमत भी पति को चुकानी पड़ी है. ये घटना साउथ अमेरिका के बोलीविया की है जहां सपने में किसी दूसरी औरत को देखने से नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता पानी डाल दिया. पत्नी को इसके लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पत्नी ने स्थानीय मीडिया को बताया, 'मेरे पति 45 साल के हैं. सोते समय वो किसी दूसरी औरत का नाम लेकर उससे बातें कर रहे थे और उसके लिए अपना प्यार जता रहे थे. ये देखकर मुझे बहुत गुस्सा आया. मैं किचन में गई और खौलते पानी से भरा बर्तन लाकर उसके पूरे शरीर पर उड़ेल दिया.'

पुलिस के मुताबिक खौलते पानी की वजह से पति के हाथ, पीठ, प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह जल गए जिसके बाद उसे तुंरत अस्पताल ले जाया गया. ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना की सूचना खुद पति ने पुलिस को दी या चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसियों ने ये खबर उन तक पहुंचाई. स्थानीय प्रशासन ने मामले इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

स्पेशल क्राइम फाइटिंग फोर्स के डेप्युटी डायरेक्टर जुआन जोस ने बताया, ये पहली बार नहीं है जब पति पर उसकी पत्नी ने इस तरह का जानलेवा हमला किया. इससे पहले, महिला ने अपने पति पर एल्कोहल छिड़क कर उसे आग लगाने की कोशिश की थी.

हालांकि, ये जानकारी नहीं है कि उस वक्त महिला ने किस बात से नाराज होकर पति पर हमला किया था. फिलहाल, अगर सपने की वजह से महिला ने ऐसा कदम उठाया तो ये बेहद चौंकाने वाला ही है.

 

 

Advertisement
Advertisement