scorecardresearch
 

रूस के 29 एयरक्राफ्ट, 198 टैंक उड़ाए, 5700 सैनिकों को निशाना बनाया... देखिए यूक्रेन के दावों की पूरी लिस्ट

Russia Ukraine War: यूक्रेन लगातार जंग में रूस को भारी नुकसान होने का दावा कर रहा है. इसके ठीक विपरीत रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव से अब कुछ दूरी पर ही पहुंच गई है. रूस जल्द से जल्द कीव पर कब्जा कर सरकार का कंट्रोल अपने हाथों में लेना चाहता है.

Advertisement
X
रूस के हवाई हमलों के बाद यूक्रेन के रिहायशी इलाके से उठता धुआं. (फोटो: एजेंसी)
रूस के हवाई हमलों के बाद यूक्रेन के रिहायशी इलाके से उठता धुआं. (फोटो: एजेंसी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कीव के बेहद नजदीक पहुंची रूस की सेना
  • यूक्रेन ने किया रूस को कड़ा जवाब देने का दावा

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग को 5 दिन बीत चुके हैं. युद्ध के 6वें दिन रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर जल्द से जल्द कब्जा करने की फिराक में हैं. रूस की सेना कीव के बेहद करीब पहुंच चुकी है. इस बीच दोनों ही देश एक-दूसरे के हथियार और सेना को कड़ा जवाब देने का दावा कर रहे हैं. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने युद्ध में रूस की सेना को भारी नुकसान पहुंचने का दावा किया है. 

यूक्रेन की सेना के जनरल स्टाफ ने फेसबुक पर दावा करते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह तक जंग में रूस को कितना नुकसान उठाना पड़ा है?. उन्होंने दावा किया कि रूस ने सोचा भी नहीं होगा कि उसे इतना ज्यादा कड़ी टक्कर मिलेगी.

रूस को हुआ ये नुकसान: यूक्रेन

1. एयरक्राफ्ट (aircraft) - 29

2. सैनिक (Personnel) (मरे और घायल) - 5710

3. बंधक बनाए सैनिक (Captured) - 200

4. हेलिकॉप्टर (helicopters) - 29 

5. टैंक (tanks) - 198

6. तोपें artillery systems - 77

7. हथियारबंद वाहन (armored vehicles) - 846

8. वाहन (vehicles) - 305

9. एयर डिफेंस सिस्टम air defense means - 7

10. नाव (boats) - 2

हमले में मारे गए 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक

इधर, रूस ने दावा किया है कि उसने हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मार गिराए हैं. रूस ने अर्टलरी (तोप) से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया. Okhtyrka शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है.

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद से अब तक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है. इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था.

Advertisement
Advertisement