scorecardresearch
 

महिला टीचर ने नाबालिग छात्रों को दिखाई अश्लील फोटो, गिरफ्तार

वर्जीनिया के वुडसाइड स्कूल में एक महिला टीचर को बच्चों को अश्लील तस्वीरें दिखाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. 34 वर्षीय मेलिसा कि़ड को इस हरकत के बाद स्कूल ने निलंबित कर दिया. हालांकि इसके बाद इस महिला टीचर ने खुद ही नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया.

Advertisement
X
आरोपी टीचर
आरोपी टीचर

वर्जीनिया के वुडसाइड स्कूल में एक महिला टीचर को बच्चों को अश्लील तस्वीरें दिखाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. 34 वर्षीय मेलिसा किड को इस हरकत के बाद स्कूल ने निलंबित कर दिया है. हालांकि इसके बाद इस महिला टीचर ने खुद ही नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया.

दरअसल, टीचर ने क्लास के दौरान तीन नाबालिग छात्रों को अपने आईफोन में अपनी अश्लील तस्वीरें दिखाईं. इन तस्वीरों में महिला ने कुछ भी नहीं पहन रखा था. तीन छात्रों में दो की उम्र 18 वर्ष और एक की 16 वर्ष थी. एक छात्र ने इसकी शिकायत की जिसके बाद मेलिसा को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस घटना की जांच कर रहे डिटेक्टिव कॉप का कहना है, 'हमें एक नाबालिग छात्र ने बताया कि उसे उसकी टीचर ने अपनी नग्न तस्वीरें दिखाई हैं. इसके बाद हमने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उस पर नाबालिगों से अवांक्षित व्यवहार करने के जुर्म में कार्रवाई हो रही है.

Advertisement
Advertisement