जमीनी विवाद में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना मुंबई के विरार के बोईसर थाना क्षेत्र के दांडी गांव में घटी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दांडी गांव निवासी एक महिला (35) का उसी गांव के नरेश ढोंडी से जमीनी विवाद था. शुक्रवार को नरेश अपने पांच साथियों संग महिला के घर में घुस गया. उसके साथ मारपीट करने लगा. इससे जी नहीं भरा तो उसने महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ अश्लील हरकतें की.
पुलिस उप निरीक्षक एसएस घराट के मुताबिक, महिला की शिकायत पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी नरेश ढोंडी को गिरफ्तार करके बाकी आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रह है.