Emergency in Canada: कनाडा में कोविड काल के खिलाफ लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले दो हफ्तों से ट्रकों और दूसरे सैकड़ों वाहनों को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश की राजधानी ओटावा की सड़कों को बंद कर दिया है. इसे लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आपातकालीन लागू करने का ऐलान कर दिया है.
Canadian PM Trudeau invokes Emergencies Act, first time in 50 years to quell widespread anti-government protests
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/4skBkphDS3#EmergenciesAct #TruckersForFreedom2022 pic.twitter.com/ZdEXshh64W
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों के उग्र विरोध को देखते हुए आपातकाल लगाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने ओटावा को पंगु बना दिया है. देश के कोविड-19 के लेकर लगाए गए प्रतिबंधों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इससे पहले कनाडा के प्रांतों के नेताओं के साथ मुलाकात की. फिर राष्ट्र को संबोधित करने की योजना बनाई.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वे इस हालात को खत्म करने के लिए आपातकाल लागू कर रहे हैं. हालांकि ये काफी कठिन समय है. ऐसा काफी मुश्किल दौर में ही किया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे हमारी इकॉनमी के साथ जनता की सुरक्षा पर भी बन आई है. ऐसे में हम और जोखिम वाली गतिविधियों को बढ़ने नहीं दे सकते.
बता दें कि कनाडा में सरकार ने कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया था. इसे लेकर वहा विरोध खड़ा हो गया. लोग सड़कों पर आ गए. लिहाजा प्रदर्शनकारी रोलिंग और ट्रूडो की लिबरल सरकार की निंदा कर रहे हैं.