
आखिरकार पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू और नाम खराब होने के एक हफ्ते बाद पाकिस्तान के रहीमयार खान के इलाके में तोड़े और जलाए गए मंदिर का आनन-फानन में जीर्णोद्धार कर दिया गया. बुधवार को इमरान खान की पार्टी के सांसद एवं पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार वंकवानी भोंग शरीफ पहुंचे और गणेश मंदिर के जीर्णोद्धार समारोह का उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने पूजा-अर्चना और हवन भी किया भी की. वहां लोगों ने हर हर महादेव, जय श्रीराम और गंगा मैया की जय के नारे भी लगाए.
#Pakistan Rahim Yar Khan temple handed over to #Hindu community after restoration, Watch Reopening ceremony of #GaneshTemple and on National Minorities day at #Bhong Sharif #RahimYarKhan @RVankwan https://t.co/oIdueLFkaP pic.twitter.com/IGsOQw5oKM
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 11, 2021
हालांकि, मंदिर तोड़े जाने से पूर्व मदरसे में हुई घटना में एक 8 साल के हिंदू बच्चे के ऊपर पुलिस द्वारा लगाई गई ईशनिंदा की धारा अब तक नहीं हटी है. इसको लेकर आज रहीमयार खान में रमेश वंकवानी ने कहा कि 8 साल के बच्चे पर ईशनिंदा का मामला दर्ज नहीं करना चाहिए था. इस मामले पर मेरी प्रशासन के लोगों से बात हुई है. उन्होंने कहा इस मामले पर हमारे पास कोई सबूत नहीं है जिसमें बच्चा दोषी साबित हो. इसलिए जल्द ही बच्चे के ऊपर से ईशनिंदा की धारा को खारिज कर दिया जाएगा.

मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इस मामले के लिए सत्ताधारी पार्टी के सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के स्थानीय सांसद रईस नबील अहमद को आड़े हाथों लेते हुए मंदिर तोड़े जाने की घटना में उनकी गलती और कुप्रबंध को जिम्मेदार बता दिया. उन्होंने कहा कि "मैं यहां के स्थानीय सांसद रईस नबील अहमद से कहूंगा की गलती आपकी है. अगर घटना के दिन आपने प्रशासन के मामले में दखलअंदाजी नहीं करते तो यह मामला नहीं बढ़ता. आपसे इस मामले पर कुप्रबंध जरूर हुआ लेकिन स्थानीय सांसद होने के कारण आपको यहां की जनता का ख्याल रखना होगा."
ڈاکٹر رمیش کمار رحیم یار خان میں واقع بھونگ شریف میں واقع گنیش مندر پہنچ کا افتتاح کر رہے ہیں pic.twitter.com/tBTVd0wz0y
— Dr. Ramesh Vankwani (@RVankwani) August 11, 2021
सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि घटना के बाद भोंग शरीफ़ में रहने वाले जो अल्पसंख्यक हिंदू अपना घर बार छोड़ कर इलाके से चले गए थे, वे इस घटना से परेशान न हों. आपको यहां से घर छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है. आपका यहां घर है और यहीं रहेगा. जो लोग सोशल मीडिया में धमकी दे रहे हैं कि मैं यह कर दूंगा, मैं वह कर दूंगा, तो आप इन बात से न घबराएं. यहां पर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन आपके साथ है और हम आगे इस तरह की मनमानी होने नहीं देंगे. इन सब से हमारे देश की बदनामी होती है.
मंदिर दोबारा खोले जाने के बाद पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट करके कहा कि आज रहीमयार खान में मंदिर को फिर से खोलना इस बात को दर्शाता है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के धार्मिक विश्वासों का सम्मान करना हमारी मूल नीति है और हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी नागरिक पाकिस्तान के संविधान के अनुसार जीवन और स्वतंत्रता का आनंद लें.