भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे के मौके पर पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई संदेश भेजा. लंबे वक्त से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी की इस चिट्ठी पर पाकिस्तान की तरफ से पहला रिएक्शन आया है.
इमरान खान सरकार में मंत्री असद उमर ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम का स्वागत किया है. असद उमर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 23 मार्च को भेजा गया संदेश एक अच्छा कदम है. पीएम बनने के बाद से ही इमरान खान दक्षिण एशिया में शांति की पहल को बढ़ावा दे रहे हैं और सभी पड़ोसियों से शांति बरकरार रखने की अपील कर रहे हैं.’
PM @narendramodi message of goodwill on 23rd march is a welcome step. From the day he became PM @ImranKhanPTI has been expressing his desire for a peaceful south asia with relationships with all our neighbour's based on mutual respect & peace coexistence.
— Asad Umar (@Asad_Umar) March 23, 2021
गौरतलब है कि 23 मार्च को पाकिस्तान ने अपना नेशनल डे मनाया, इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के अपने समकक्षों को बधाई भेजी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को लिखी चिट्ठी में कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते चाहता है. लेकिन इस दोस्ती में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है, आतंक मुक्त माहौल बनाना बेहद जरूरी है.
बता दें कि बीते कुछ समय में पाकिस्तान की ओर से भारत को लेकर ऐसे बयान दिए गए हैं, जो उसके रुख में नरमी के संकेत देते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है और पुराने वाकयों को भूलने के लिए भी तैयार है.
वहीं अगर पीएम मोदी की बात करें तो जब 20 मार्च को इमरान खान कोरोना वायरस से पीड़ित हुए, तब पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.