scorecardresearch
 

स्पाई कैमरे को लेकर फवाद चौधरी ने दिया 'ज्ञान', लोगों ने कर दिया ट्रोल

फवाद चौधरी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने छोटे आकार वाले स्पाई कैमरों के बारे में सचेत करने की कोशिश की है. अब फवाद के इसी ट्वीट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के साइंस और टेक्नॉलजी मंत्री फवाद चौधरी (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के साइंस और टेक्नॉलजी मंत्री फवाद चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फवाद चौधरी के ट्वीट पर बवाल
  • स्पाई कैमरे को लेकर दिया था 'ज्ञान'
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

पाकिस्तान के साइंस और टेक्नॉलजी मंत्री अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. फवाद चौधरी ने शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही किया. फवाद चौधरी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने छोटे आकार वाले स्पाई कैमरों के बारे में सचेत करने की कोशिश की है. अब फवाद के इसी ट्वीट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "यह स्पाई कैमरा का एक उदाहरण है कि कैमरे को एक कील के सिर में भी फिट किया जा सकता है, ऐसे कैमरों का पता लगाना असंभव है, अभी भी आमतौर पर सीसीटीवी कैमरा केबल को स्पाई कैमरा के रूप में समझा जाता है".

 

फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट के साथ उस छोटे से स्पाई कैमरा की तस्वीर भी शेयर की थी. जिसमें एक छोटी सी कील के सिरे में कैमरा लगा हुआ नजर आ रहा है. फवाद के इस ट्वीट को और स्पाई कैमरे की तुलना सीसीटीवी कैमरे से करने को लेकर लोगों ने कमेंट शुरू कर दिए.

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता मुस्तफा नवाज खोखर ने भी फवाद के इस ट्वीट पर तंज कसने के अंदाज में ट्वीट किया. खोखर ने एक दरवाजे में लगी कील की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "लीड देने के लिए धन्यवाद भाई. फवाद चौधरी अब इसकी जांच कर रहा हूं".

Advertisement

 

खोखर के इस ट्वीट को मजाक में लेते हुए फवाद ने उस पर लिखा, "हाहाहा गुड लक".

 

फवाद के इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है, "बधाई फवाद ने पाकिस्तान में नई तकनीक और उनके उपयोग का निर्माण किया".

 

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे लेकर मीम बनाने भी शुरू कर दिए हैं. ऐसे ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "इमरान खान राइट नाऊ". मीम मे लिखा है, "अरे मुझे चक्कर आने लगा है".

दरअसल, पाकिस्तान में सीनेट का चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन चुनने के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इस दौरान विपक्षी दलों ने पाया पोलिंग बूथ पर खुफिया कैमरा लगा हुआ है. इस बात पर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल काटा. इसी घटना के मद्देनजर फवाद चौधरी ने ये ​ट्वीट किया था.

फवाद चौधरी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, 'केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी खुफिया कैमरों का पता लगाने में विपक्ष की मदद कर रहे हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement