पाकिस्तान के साइंस और टेक्नॉलजी मंत्री अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. फवाद चौधरी ने शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही किया. फवाद चौधरी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने छोटे आकार वाले स्पाई कैमरों के बारे में सचेत करने की कोशिश की है. अब फवाद के इसी ट्वीट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "यह स्पाई कैमरा का एक उदाहरण है कि कैमरे को एक कील के सिर में भी फिट किया जा सकता है, ऐसे कैमरों का पता लगाना असंभव है, अभी भी आमतौर पर सीसीटीवी कैमरा केबल को स्पाई कैमरा के रूप में समझा जाता है".
This is one example of Spy Camera the camera can be fitted in a head of nail even,detection of such cameras is impossible, in all likelihood CCTV Camera cable is misunderstood as spy camera pic.twitter.com/KPu8a2RCpA
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 12, 2021
फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट के साथ उस छोटे से स्पाई कैमरा की तस्वीर भी शेयर की थी. जिसमें एक छोटी सी कील के सिरे में कैमरा लगा हुआ नजर आ रहा है. फवाद के इस ट्वीट को और स्पाई कैमरे की तुलना सीसीटीवी कैमरे से करने को लेकर लोगों ने कमेंट शुरू कर दिए.
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता मुस्तफा नवाज खोखर ने भी फवाद के इस ट्वीट पर तंज कसने के अंदाज में ट्वीट किया. खोखर ने एक दरवाजे में लगी कील की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "लीड देने के लिए धन्यवाद भाई. फवाद चौधरी अब इसकी जांच कर रहा हूं".
Hahahahah Good Luck:) https://t.co/KYVPYcOCib
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 12, 2021
खोखर के इस ट्वीट को मजाक में लेते हुए फवाद ने उस पर लिखा, "हाहाहा गुड लक".
Congratulations fawad created new technology and their usage in Pakistan
— @Junaid Bizenjo (@JunaidBizenjo) March 12, 2021
फवाद के इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है, "बधाई फवाद ने पाकिस्तान में नई तकनीक और उनके उपयोग का निर्माण किया".
Imran khan rn 😅 pic.twitter.com/VOWhDcrx3n
— WaQaS (@Waqas_rocky721) March 12, 2021
कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे लेकर मीम बनाने भी शुरू कर दिए हैं. ऐसे ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "इमरान खान राइट नाऊ". मीम मे लिखा है, "अरे मुझे चक्कर आने लगा है".
दरअसल, पाकिस्तान में सीनेट का चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन चुनने के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इस दौरान विपक्षी दलों ने पाया पोलिंग बूथ पर खुफिया कैमरा लगा हुआ है. इस बात पर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल काटा. इसी घटना के मद्देनजर फवाद चौधरी ने ये ट्वीट किया था.
Federal minister Fawad Chaudhry is helping opposition find spy cameras. 😂😂 pic.twitter.com/5qdICJCMfm
— Naila Inayat (@nailainayat) March 12, 2021
फवाद चौधरी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, 'केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी खुफिया कैमरों का पता लगाने में विपक्ष की मदद कर रहे हैं.'