scorecardresearch
 

27 साल की युवती 20 साल की लड़की की 'मां', PHOTOS वायरल

सोशल मीडिया पर मां बेटी की कुछ तस्वीरें खूब धूम मचा रही हैं. मां की उम्र 27 साल और बेटी 20 साल है. दोनों के बीच भले ही उम्र का फासला कम हो लेकिन दोनों के बीच रिश्ता उतना ही मजबूत और गहरा है.

Advertisement
X
27 साल की मां और 20 साल की बेटी (Credit: Sav Martin)
27 साल की मां और 20 साल की बेटी (Credit: Sav Martin)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर मां और बेटी तस्वीरें वायरल
  • मां की उम्र 27 साल और बेटी की उम्र 20 साल

सोशल मीडिया पर मां बेटी की कुछ तस्वीरें खूब धूम मचा रही हैं. मां की उम्र 27 साल और बेटी 20 साल है. चौंक गए न आप.. दरअसल दोनों सोतेली मां- बेटी हैं. दोनों के बीच उम्र का फासला जितना कम है लेकिन दोनों के बीच रिश्ता उतना ही मजबूत और गहरा है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तरह तरह के वीडियो पोस्ट करती हैं. लेकिन मां-बेटी की ये खास तस्वीरें पूरे लंदन में धूम मचा रही हैं. लोग दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और ये रिश्ता ऐसे ही मजबूत बना रहे इसके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

सोतेली मां और बेटी की तस्वीरें वायरल 

बता दें, लंदन में रहने वाली सेव मार्टिन जब 23 साल की थीं तो उन्होंने 44 साल एक सैलून के मालिक क्रिस को डेट करना शुरू किया. इस दौरान क्रिस ने मार्टिन को अपने बच्चों से मिलवाया. उस समय उनकी बेटी टिज़ियाना की 17 साल थी और सेव मार्टिल उससे सिर्फ 7 साल बड़ी थीं. सिर्फ 23 साल की उम्र में उन्होंने सौतेली मां की भूमिका निभाई. टिज़ियाना अब 20, टेज 17 और  ट्रिनिटी अब 13 साल की है. 

मां 27 साल की और बेटी 20 की 

सेव मार्टिन का कहना है कि शुरुआत में क्रिस के बच्चों से मिलना आसान नहीं था. क्योंकि उनकी बड़ी बेटी 17 साल की थी. उस समय क्रिस की बेटी को यह पसंद नहीं थी उसके पिता ऐसे लड़की को डेट कर रहे हैं, जो उनसे उम्र में लगभग आधी है. लेकिन धीरे- धीरे सेव और टिज़ियाना करीब आते गए और अब दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई है कि हर समय दोनों साथ में रहते हैं. 

Advertisement

पूरा परिवार साथ-साथ रहता है 

सेव मार्टिन कहती हैं वो अपने इस रिश्ते में 4 माह में ही गर्भवती हो गई थी. अब दोनों के दो बच्चे हैं और सभी लोग मिल जुलकर साथ रहते हैं. वहीं क्रिस का कहना है वो अब भी खुद को 30 साल का महसूस करते हैं उन में भरपूर ऊर्जा है. 

Advertisement
Advertisement