scorecardresearch
 

मां इवाना की मौत पर बेटी इवांका का इमोशनल पोस्ट, लिखा- आपकी याद को दिल में जिंदा रखूंगी

Donald Trump Ex Wife Ivana Dies: डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना का निधन हो गया है. इस पर इवांका ट्रंप ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इवांका ने कहा कि मैं आपकी यादों को हमेशा अपने दिल में जिंदा रखूंगी.

Advertisement
X
इवांका ने अपनी मां के निधन पर ये फोटो शेयर की है (फोटो क्रेडिट-Ivanka Trump)
इवांका ने अपनी मां के निधन पर ये फोटो शेयर की है (फोटो क्रेडिट-Ivanka Trump)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्डियक अरेस्ट से हुई इवाना की मौत
  • इवांका ने इवाना के साथ फोटो शेयर की

Donald Trump Ex Wife Ivana Dies: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना ट्रंप के निधन के बाद बेटी इंवाका ट्रंप ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. अपनी मां को खोने के बाद इवांका पूरी तरह से टूट गई हैं. गमजदा इवांका ने एक फोटो शेयर की है, ये उनके चाइल्डहुड की फोटो है और वह अपनी मां से लिपटी हुईं नजर आ रही हैं.

इवांका ट्रंप ने इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा कि मां के निधन ने मुझे तोड़कर रख दिया है. मेरा दिल टूट गया है. मेरी मां बेहद शानदार व्यक्तित्व वाली थीं. उन्होंने अपने जीवन को भरपूर तरह से जिया. हमने कई ऐसे लम्हे साथ बिताए हैं, जब हम खुलकर हंसे, हर पल को महसूस किया. 

इवांका ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है

इवांका ने अपनी मां की याद में लिखा है कि मैं आपकी याद को हमेशा अपने दिल में जिंदा रखूंगी. इवांका लिखती हैं कि कई बार ऐसा होता था कि हम लोग काफी खुश होते थे तो, जमकर डांस किया करते थे. कोई भी अवसर हो, हमने उसे कभी नहीं गंवाया.

दरअसल, इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि इवाना की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. हालांकि परिवार की तरफ से मौत की वजह के बारे में नहीं बताया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. 

Advertisement

इवाना ट्रंप डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप की मां हैं. एरिक ट्रंप ने मां की मौत पर कहा, हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं, बिजनेस में एक हैसियत रखती थीं. एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक सुंदर महिला और देखभाल करने वाली मां और दोस्त का आज निधन हो गया.


ये भी देखें


 

Advertisement
Advertisement