scorecardresearch
 

अमेरिका: भारतीय मूल के इंजीरियर पर पत्नी और जुड़वां बेटों की हत्या का संदेह, खुद को भी मारी थी गोली

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के पूर्व मेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंद हेनरी पर अपनी पत्नी और जुड़वा बेटों की हत्या करने का संदेह है. पुलिस ने संदेह जताया है कि हेनरी ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की फिर खुद को भी गोली मार ली.

Advertisement
X
फोटो- आनंद हेनरी के फेसबुक पेज से
फोटो- आनंद हेनरी के फेसबुक पेज से

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के पूर्व मेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंद हेनरी पर अपनी पत्नी और जुड़वा बेटों की हत्या करने का संदेह है. पुलिस ने संदेह जताया है कि हेनरी ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की फिर खुद को भी गोली मार ली. सैन मेटो पुलिस विभाग के अनुसार, 37 वर्षीय हेनरी और उनकी 36 वर्षीय पत्नी एलिस बेंजिगर, सोमवार को सुबह अल्मेडा डी लास पुलगास में अपने घर के टॉयलेट में मृत पाए गए. हेनरी के नाम रजिस्टर्ड 9मिमी हैंडगन टॉयलेट के फर्श पर उनके शव के पास पड़ी थी.

सभी के मौत के लिए हेनरी पर संदेह
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'हमारी जांच से पता चलता है कि बेंजिगर को कई गोलियां मारी गई थीं जबकि हेनरी को एक ही गोली लगी थी.' चार वर्षीय जुड़वां बच्चे बंदूक की गोली से नहीं मरे. पुलिस ने कहा कि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और अधिकारियों ने अभी तक उनकी मौत का कारण सही नहीं बताया है. पुलिस का आरोप है कि हेनरी पर ही सभी चार लोगों की मौत का संदेह है, जिसमें उसकी खुद की भी आत्महत्या शामिल है.

लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, हेनरी मेटा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते थे और उससे पहले गूगल के लिए भी काम किया था. ये परिवार केरल का रहने वाला था और पिट्सबर्ग में कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में पढ़ाई की. मालूम हो कि जुड़वा बच्चों के जन्म से पहले 2016 में ही आनंद ने तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, तलाक नहीं हो सका.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement