scorecardresearch
 

इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो की गोली मारकर हत्या

इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो क्विटो में थे. वह वहां राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के सिलसिले में गए थे. उनकी प्रचार टीम के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रचार के बाद जैसी ही फर्नांडो अपनी कार में बैठने जा रहे थे. तभी एक शख्स ने उनके सिर में गोली मार दी. 

Advertisement
X
फर्नांडो विलाविसेंसियो
फर्नांडो विलाविसेंसियो

इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो (Fernando Villavicencio) की क्विटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह क्विटो में एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.  

नेशनल असेंबली के सदस्य फर्नांडो को उस समय गोली मारी गई, जब वह कार में बैठने जा रहे थे. उनकी प्रचार टीम के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रचार के बाद जैसी ही फर्नांडो अपनी कार में बैठने जा रहे थे. तभी एक शख्स ने उनके सिर में गोली मार दी. 

फर्नांडो ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो की हत्या से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी और बेटियों के साथ है. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक कुछ मिनटों में होगी.

इक्वाडोर के निवर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो (Guillermo Lasso) ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि की है. बता दें कि इक्वाडोर में 20 अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. 

Advertisement

शांति वार्ता में नहीं बुलाए जाने पर भड़का रूस

Advertisement
Advertisement