ब्राजील के कुआबा शहर के मेरशेल रोंडन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक विमान में विस्फोट होने की खबर उड़ी. और विमान के टेकऑफ करने से पहले ही सभी यात्री यहां वहां भागने लगे.
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार की है. यहां ब्राज़ीलियाई एयरलाइंस अजुल की फ्लाइट 2751 की एयरबस 320 में अचानक से बिजली संबंधी कुछ तकनीकी खराबी आ गई. तभी एक फ्लाइट अटेंडेंट ने विमान में बैठे सभी यात्रियों से कहा कि वे जितनी जल्दी हो सके फ्लाइट से उतर जाएं क्योंकि विमान में विस्फोट हो सकता है.
विमान में सवार एक यात्री वेंडरसन कैम्पोस ने स्थानीय न्यूज नेटवर्क G1 को बताया कि विमान टेक ऑफ से पहले अचानक से रुक गया और एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सभी को जल्द से जल्द विमान छोड़ने के लिए कहा.
उन्होंने बताया, "फ्लाइट अटेंडेंट चिल्लाती हुई बोलने लगी कि सभी लोग जल्द से जल्द एमरजेंसी डोर से बार निकल जाएं क्योंकि यहां विस्फोट हो सकता है. तभी वहां धक्कामुक्की शुरू हो गई. मैं अपने छोटे बच्चे के साथ था. तभी भीड़ के साथ मैं भी एमरजेंसी डोर से बाहर कब निकला मुझे पता नहीं चला. लेकिन मेरी पत्नी विमान में ही रह गई थी. इसलिए मैंने अपने बच्चे को वहीं बाहर छोड़ा और अपनी पत्नी की मदद के लिए अंदर गया.''
Airport panic as fleeing passengers told plane 'might blow up' after electrical failure https://t.co/KKtoKwm4Ex pic.twitter.com/cAgnPQgx9P
— Daily Star (@dailystar) November 27, 2021
एक अन्य यात्री, जुलियाना अमोरिम ने कहा, ''जैसे ही फ्लाइट अटेंडेंट ने हमें विमान खाली करने के लिए कहा. वैसी ही सभी यहां वहां भागने लगे. मुझे नहीं पता कि इसमें कितने लोग घायल हुए. लेकिन मैं भगवान की दया खुद को बचाने में कामयाब रही. हालांकि मुझे कोई चोट नहीं लगी लेकिन मेरे सामने कई लोग थे जो इस घटना में जख्मी हुए.''
घटना के बाद इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. फिर कुछ पैसेंजर्स को दूसरे विमानों के जरिए भेजा गया. वहीं, एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "हमने सभी पैसेंजर्स को विमान के आपातकालीन निकास के माध्यम से बाहर निकाला. हम सभी पैसेंजर्स से इस घटना के लिए माफी मांगते हैं. हमसे जो भी मदद हो सकेगी हम यात्रियों की करेंगे.''
एयरलाइंस ने कहा कि कुछ बिजली संबंधी तकनीकी खराबी आने की वजह से हमें सभी यात्रियों को एमरजेंसी में बाहर निकालना पड़ा. फिलहाल हमारी टेक्नीकल टीम विमान में आई खराबी का पता लगा रही है.