उत्तरपूर्वी प्रशांत महासागर में अलास्का के तटीय क्षेत्र में 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों के बाद कनाडा के पश्चिमी तटीय इलाकों के लिए शनिवार को सुनामी की चेतावनी जारी की गई. ब्रिटिश कोलंबिया सरकार के मुताबिक वैंकूवर द्वीप के उत्तरी छोर, कनाडा से अमेरिका के केप सकलिंग तक के लिए चेतावनी जारी की गई है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा है कि जीएमटी के अनुसार 8:58 बजे आए भूकंप का केंद्र 9.9 किलोमीटर गहराई में था. भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान होने की जानकारी नहीं मिल पाई है.
हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने अधिकेंद्र के समीप तटों के लिए क्षेत्रीय चेतावनी जारी की है, लेकिन सुनामी से किसी किस्म के बड़े नुकसान नहीं होने की संभावना भी व्यक्त की है.
अक्टूबर 2012 में कनाडा के क्वीन कार्लोटी द्वीप पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. यह स्थान शनिवार को जहां भूकंप आया है उससे ज्यादा दूर नहीं है. पीटीडब्ल्यूसी ने उस समय भी सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन सुनामी की पहुंची लहरें खतरनाक स्तर की नहीं थी.