उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. सड़क पर गिरी शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मची हुई थी. पुरुष और महिलाएं सड़क पर पड़ी शराब को उठाकर घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. किसी राहगीर ने इस लूट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 48 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड पर एक ट्रक तेजी से जा रहा था. अचानक ट्रक का पिछला गेट खुला और उनमें से शराब की पेटियां गिरने लगीं. शराब की पेटियां सड़क पर गिरने से कुछ बोतलें टूट गईं और शराब सड़क पर बिखर गई.
ये भी पढ़ें- Bihar: पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़... फिर जमकर हुई शराब की लूट
लोग दोनों हाथों से शराब की बोतलें और पेटियां उठाकर भागने लगे
हालांकि, सड़क पर शराब की बोतलें देखकर राहगीरों ने तुरंत अपने वाहन रोक दिए. फिर वे दोनों हाथों से शराब की बोतलें और पेटियां उठाकर भागने लगे. इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने शराब लूटना शुरू कर दिया. महिला सिर्फ एक-दो बोतल नहीं बल्कि पूरी पेटी उठाकर घर ले जाने की कोशिश कर रही थी.
देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें- Basti: शराब व्यापारी से 1.86 लाख की लूट, ठेके के सामने चखना बेचने वाला निकला मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार
कुछ ही देर में सड़क पर गिरी शराब गायब हो गई. इस घटना का 48 सेकंड का वीडियो वायरल हो गया है, लेकिन सरकारी स्तर पर कोई लिखित कार्रवाई नहीं की गई है.