scorecardresearch
 

यूपी में लाखों की कीमत के अदरक की चोरी, खाना खाने गया था ट्रक ड्राइवर

पवन ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और घर पर खाना खाने चला गया. गुरुवार सुबह वह जब वापस ट्रक पर लौटा तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि ट्रक में मौजूद अदरक से भरे हुए 50 बोरे गायब था. चोरी गए माल की कीमत लाखों रुपए की थी. पवन ने तत्काल ही थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement
X
ट्रक में से अदरक की बोरियां चोरी.
ट्रक में से अदरक की बोरियां चोरी.

इन दिनों सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं. और सब्जियों को खरीदने के लिए आम आदमी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिस तरह सब्जियों के दाम बढ़े हैं. उसको देखते हुए अब चोरों की भी नजर अब इन महंगे हुए सब्जियों पर पड़ गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी के बस्ती में हाइवे पर खड़े ट्रक मे लदे अदरक के 50 बोरे चोरी कर लिए गए.  हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर अदरक की चोरी हुई वहां से पुलिस चौकी चंद कदम की दूरी पर है. और दूसरी बात यह है जहां पर ट्रक खड़ा था, वह रास्ता नेशनल हाइवे है.

दरअसल, पवन कुमार नाम का ट्रक ड्राइवर ट्रक में अदरक लादकर  पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर आ रहा था. बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर उसका घर है. यहां से गुजरते हुए उसने सोचा कि घर जाकर आराम किया जाए और अगली सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगा.

ट्रक में से अदरक के बोरे चोरी.
ट्रक में से अदरक के बोरे चोरी.

लाखों का अदरक हुआ चोरी

पवन ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और घर पर खाना खाने चला गया. गुरुवार सुबह वह जब वापस ट्रक पर लौटा तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि ट्रक में मौजूद अदरक से भरे हुए 50 बोरे गायब था. चोरी गए माल की कीमत लाखों रुपए की थी. पवन ने तत्काल ही इसकी सूचना कप्तानगंज थाने में दी और एफआईआर दर्ज कराई. 

मामले को लेकर डिप्टी एसपी विनय चौहान का कहना है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक से सामान चोरी की सूचना मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
दिल्ली पहुंचाना था अदरक.
दिल्ली पहुंचाना था अदरक.

250 रुपए किलो है अदरक की कीमत

बता दें कि, इन दिनों अदरक फुटकर बाजार में 200 से 250 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं टमाटर भी 100 रुपए किलो के पार है. अन्य सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं. कई राज्यों में सरकार कम कीमत में टमाकर उपलब्ध करा रही है.

 

Advertisement
Advertisement