
दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों ने एक दरोगा को पीट दिया. दारोगा की वर्दी भी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल भी लूटने की कोशिश की. मगर, हंगामा होता देख आस-पास से गुजर रहे राहगीरों ने दारोगा की जान बचाई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-49 चौराहे का है.
दरअसल, थाना सेक्टर-49 में तैनात दारोगा एक मामले में गुमशुदा की तलाश करने कहीं जा रहा थे. इसी दौरान सेक्टर-49 चौराहे पर पहुंचते ही देखा कि एक गाड़ी (छोटा हाथी) गलत तरीके से रास्ते पर खड़ा है. इस वजह से सड़क पूरी तरह जाम हो गई थी.

दारोगा ने लोगों से मांगी मदद
इसके बाद दारोगा ने गाड़ी में बैठे युवकों से गाड़ी साइड करने के लिए कहा. यह बात सुनते ही गाड़ी में बैठे युवक भड़क गए. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी से उतर दारोगा से मारपीट शुरू कर दी. दारोगा ने किसी तरह लोगों से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद आस-पास से गुजर रहे लोगों ने दारोगा की जान बचाई.
FIR दर्ज, 3 बदमाश किए गए गिरफ्तार- DCP
मामले में नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर-49 में तैनात दारोगा गुमशुदा की तलाश में जा रहे थे. इस दौरान सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते में गलत तरीके से खड़ी गाड़ी से जाम लग गया.
इस कारण उस गाड़ी को हटाने के लिए दारोगा ने गाड़ी में बैठे लड़कों को कहा. मगर, उन लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मामले में FIR दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.