scorecardresearch
 

नोएडा से किडनैप हुई डेढ़ साल की बच्ची बरामद, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा से डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह दंपति 16 मार्च को बच्ची को अगवा कर हरियाणा भाग गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा से डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह दंपति 16 मार्च को बच्ची को अगवा कर हरियाणा भाग गया था और वहां एक ईंट भट्ठे पर काम करने लगा था. पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में 16 मार्च को डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद बिसरख पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शनिवार को रेणु (44) और दिनेश (28) नाम के दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, रेणु और दिनेश ग्रेटर नोएडा में घरेलू कामगार के रूप में काम करते थे. रेणु की पहली शादी से चार बच्चे थे, लेकिन दूसरे पति दिनेश से कोई संतान नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने इस बच्ची को अगवा कर लिया और हरियाणा के एक ईंट भट्ठे में काम करने चले गए.

CCTV से पकड़ा गया सुराग
बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत 18 मार्च को की गई थी. पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें रेणु को गोद में बच्ची ले जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक कर हरियाणा में दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस जांच में क्या सामने आया?
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, रेणु की पहली शादी राजवीर नाम के व्यक्ति से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं. चार साल पहले वह दिनेश से मिली और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद वे एक साथ रहने लगे. बच्चा न होने के कारण उन्होंने इस बच्ची को अपना बनाने के लिए अगवा कर लिया.

पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की आगे जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement