उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके पिता और भाई को ही गिरफ्तार किया है. आरोपियों के बयान के अधार पर पुलिस युवती का शव हजारा नहर में खोज रही है.
मामला मिरहची थाना क्षेत्र के नगला श्याम गांव का है. यहां एक दलित युवती अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम करती थी. युवती के परिजनों को जब उसके प्रेम संबंधों की जानकारी हुई, तो उन्होंने उसका विरोध किया. वहीं, युवती अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी.
जांच के दौरान परिजनों पर हुआ शक
आरोप है कि इससे नाराज होकर बाप-बेटे ने तीन दिन पहले लड़की की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. इसके बाद थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करा दी. जांच के दौरान पुलिस को युवती के परिजनों पर शक हुआ, तो पुलिस ने बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
शव को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसने ही उसकी हत्या की है और शव को कार में डालकर हजारा नहर में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया और नहर में युवती के शव को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया है.
ऑनर किलिंग के मामले में बाप-बेटे गिरफ्तार- SP
वहीं इस मामले में एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि नगला श्याम गांव के चौकीदार ने सूचना दी थी कि एक युवती की हत्या कर उसके पिता-भाई ने शव को नहर में फेंक दिया है. ऑनर किलिंग के मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के शव की तलाश की जा रही है जिसके बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.