पेरिस ओलंपिक खेल पूरी धूमधाम के साथ चल रहे हैं. साथ ही, खेल के कई पल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो लोगों के ज़हन में बस गई हैं. कुछ वायरल क्लिप ऐसी भी हैं जो पेरिस ओलंपिक के मायने ही बदल दिये हैं. जैसे तुर्किये के निशानेबाज यूसुफ डिकेच की तस्वीर वायरल हुई.
लेकिन इन सब वायरल वीडियो और तस्वीरों के बीच एक बेहद खूबसूरत लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह कोई लड़की है. किसी को यह परी जैसी लग रही है, कोई इसे परम सुंदरी कह रहा है. कई लोग इसे फेक और एआई जनरेटेड भी बता रहे हैं.
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
तीरंदाजी करते हुए लड़की का अंदाज़ हर किसी पर जादू बिखेरा है. बहुत से भारतीय यूजर्स भी तलाश कर रहे हैं कि आखिर यह खूबसूरत लड़की कौन है? यहां तक कि बॉलीवुड के फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान ने यहां तक कह डाला कि इस लड़की को बिना खेले ही गोल्ड मेडल दे देना चाहिए. आइए जानते हैं कि यह हसीन लड़की कौन है और उसका ओलंपिक से क्या रिश्ता है.
दरअसल, उनका नाम चोउ त्ज़ुयू है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वह एक एथलीट नहीं, बल्कि एक ताइवानी सिंगर और डांसर हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 2018 का है. यह तीरंदाजी का वीडियो 2018 में दक्षिण कोरिया के आइडल चैम्पियनशिप का है. चोउ साउथ कोरियन गर्ल ग्रुप TWICE की भी मेंबर हैं.
देखें वायरल पोस्ट
यह वीडियो X हैंडल @ayeejuju ने शेयर करते हुए लिखा कि आखिर यह लड़की कौन है? इसे 20.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट की बरसात हो गई है. ज्यादातर लोगों का यही सवाल था कि आखिर यह लड़की कौन है.
14 जून, 1999 को ताइवान के ताइनान में जन्मी त्ज़ुयू ने अपने बचपन से ही ग्लेमर वर्ल्ड में दिलचस्पी ली. उनके माता-पिता ने उनकी आर्टिस्टिक स्किल्स को पहचाना और बढ़ावा दिया. त्ज़ुयू के डांसिंग स्किल्स को दुनिया ने तब पहचाना जब उन्हें ताइवान के रियलिटी शो 'सिक्सटीन' में जगह मिली.