scorecardresearch
 

22 महीने के बच्चे ने कर डाली डेढ़ लाख की शॉपिंग, सच्चाई जान दंग रह गई मां!

एक 22 महीने के बच्चे ने अपनी मां के फोन से 2,000 डॉलर (करीब डेढ़ लाख रुपये) का सामान ऑनलाइन ऑर्डर (Toddler Online Order) कर दिया. जब ये सामान घर पहुंचा तो मां दंग रह गई. उसे यकीन नहीं हुआ कि आखिर बेटे ने कैसे शॉपिंग (Online Shopping) कर डाली.

Advertisement
X
बच्चे ने ऑनलाइन फर्नीचर किया ऑर्डर (फोटो- FB)
बच्चे ने ऑनलाइन फर्नीचर किया ऑर्डर (फोटो- FB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे ने किया सामान किया ऑर्डर
  • मां थी अनजान, सच्चाई जान उड़े होश

एक 22 महीने के बच्चे ने अपनी मां के फोन से 2,000 डॉलर (करीब डेढ़ लाख रुपये) का सामान ऑनलाइन ऑर्डर (Toddler Online Order) कर दिया. जब ये सामान घर पहुंचा तो मां दंग रह गई. उसे यकीन नहीं हुआ कि आखिर बेटे ने कैसे शॉपिंग (Online Shopping) कर डाली. इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है, आइए जानते हैं...

दरअसल, ये मामला अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey, US) का है. जहां रहने वाले एक भारतीय कपल (Indian Couple) मधु और प्रमोद कुमार ने अपने बेटे अयांश (Ayaansh) की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. मधु कहती हैं कि उन्हें अपने नए घर के लिए फर्नीचर लेना था. ऐसे में वो मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Walmart वेबसाइट पर फर्नीचर (Furniture) आइटम सर्च कर रही थीं. 

उन्होंने कई आइटम्स Online Shopping Site के कार्ट में ऐड करके रखे हुए थे. लेकिन एक दिन खेल-खेल में उनके बेटे अयांश ने  मोबाइल से फर्नीचर ऑर्डर कर दिया. हालांकि, ये बात मधु को तब पता लगी जब उनके घर Walmart से फर्नीचर की डिलीवरी आने लगी. ऑर्डर किए हुए सामान की कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब थी.  

मधु कुमार के अनुसार, शॉपिंग साइट पर Monmouth Junction स्थित उनके घर का एड्रेस बाय डिफॉल्ट सेट था. इसीलिए कुर्सी, स्टैंड जैसे फर्नीचर उनके घर पहुंचने लगे. हालांकि, जब उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो माजरा समझ आ गया.

Advertisement

बच्चे की मां मधु ने एनबीसी न्यूयॉर्क को बताया कि इस घटना से उन्होंने एक सबक सीखा है. अब वो अपने गैजेट्स पर ध्यान देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वे सारे फर्नीचर को अपने स्थानीय वॉलमार्ट में वापस कर देंगे. राहत की बात है कि उन्हें इसके पैसे भी वापस मिल जाएंगे.

Advertisement
Advertisement