बढ़े डेटा चार्जेज को मात देने के लिए इन ट्रिक्स को ट्राई करें
हाल ही में एयरटेल और आईडिया ने अपने डेटा चार्जेज बढ़ा दिए हैं. टेलिकॉम कंपनियों के इस कदम से सबसे ज्यादा असर स्मार्टफोन यूजर्स को पड़ेगा जो रोजाना इंटरनेट यूज करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं जिनसे इंटरनेट के इस्तेमाल को थोड़ा कम कर मोबाइल बिल कंट्रोल में रखा जा सके तो ये ट्रिक्स ट्राई कर सकते हैं.
हाल ही में एयरटेल और आईडिया ने अपने डेटा चार्जेज बढ़ा दिए हैं. टेलिकॉम
कंपनियों के इस कदम से सबसे ज्यादा असर स्मार्टफोन यूजर्स को पड़ेगा जो
रोजाना इंटरनेट यूज करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं जिनसे
इंटरनेट के इस्तेमाल को थोड़ा कम कर मोबाइल बिल कंट्रोल में रखा जा सके तो
ये ट्रिक्स ट्राई कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में कुछ डेटा हंगरी ऐप होते हैं यानि वो ऐप जो आपके मोबाइल का डेटा ज्यादा यूज करते हैं साथ ही ज्यादा बैट्री की भी खपत करते हैं. डेटा यूज को कम करने का दावा करने वाले ढेरों ऐप आपको मिल जाएंगे पर लगभग सभी ऐप आपके मोबाइल को स्लो करने का काम करते हैं. ऐसे ऐप मैलवेयर से अफेक्टेड होते हैं जो फोन को हैंग भी कर देते है.
हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप डेटा यूज कम और इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि पैसे तो खुद ही बच जाएंगे.
क्रोम ब्राउजर का डेटा सेवर ऑन करें: क्या आपको पता है कि मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में डेटा सेवर का ऑप्शन भी है. आप क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में जा कर 'Data Saver' को ऑन कर दें जो पहले से ऑफ रहता है. ये वेबपेज को कम्प्रेस कर डेटा बचाएगा.
फेसबुक वीडियो प्ले: स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप के साथ फेसबुक वीडियो प्ले का ऑप्शन हमेशा ऑन रहता है जिससे फेसबुक के खुलते ही फेसबुक ऐप तेजी से डेटा खाना शुरू कर देता हैं. उसे डिसेबल करने के लिए फेसबुक ऐप खोलकर उसकी सेटिंग में Videos Auto-play को ऑफ कर दें या Wi-Fi Only. कर दें.
ऑटो अपडेट होने वाले ऐप को डिसेबल कर दें: कुछ ऐप इंटरनेट मिलते ही खुद अपडेट होना शुरू हो जाते हैं. इससे बचने के लिए गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग्स से ''Do Not Auto-Update Apps'' या ''Auto update over WiFi Only'' कर दें.
रेस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डेटा: एंड्रॉयड का यह फीचर डेटा यूज को कम करने अहम रोल निभाएगा. आपको मोबाइल के डेटा यूज की सेटिंग्स में जा कर 'Restrict background data' को सेलेक्ट करना है. और फिर बैकग्राउंड ऐप खुद बंद हो जाएंगे.
ऐप के पुश कटेंट को डिसेबल रखें: चैटिंग ऐप हो या फेसबुक, सभी में पुश कटेंट ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से होते हैं. ऐप की सेटिंग्स में जा कर पुश नोटिफिकेशन को बंद कर दें.
और आखिर में एक बात का ध्यान जरूर दें, किसी भी ऐप को खोलने के बाद उसको अच्छे से बंद कर दें ऐप को मिनीमाइज कर के ना छोड़ें. इन तरीकों को अपना कर आप डेटा तो बचाएंगे ही साथ ही आपका स्मार्टफोन पहले से फास्ट भी होगा.