scorecardresearch
 

जहां जगह मिली वहीं लेटे, शौचालय के सामने सोती दिखी यात्रियों की भीड़, रेलवे ने VIDEO पर किया रिएक्ट

करीब 27 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 1.84 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 4.8 हजार लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement
X
यात्री शौचालय के सामने ही सो गए (तस्वीर- X/@SachinGuptaUP)
यात्री शौचालय के सामने ही सो गए (तस्वीर- X/@SachinGuptaUP)

भारतीय रेलवे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोगों की भीड़ जमीन पर शौचालय के बाहर ही सोती नजर आ रही है. इतने अधिक लोग एक जगह पर मौजूद हैं, कि किसी के पैर रखने तक की जगह नहीं बची. ये वीडियो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोच का है. करीब 27 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 1.84 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 4.8 हजार लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि लोग न केवल शौचालय के बाहर सोए, बल्कि वो कॉरिडोर तक में सो गए. वीडियो में एक शख्स को दोनों कंपार्टमेंट के बीच छोटी सी जगह में बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'ये तस्वीर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18237) की है. सीट, फ्लोर, गेट, गैलरी, बाथरूम... जिसको जहां जगह मिली, वहीं बैठे-बैठे सो गया.' 

वायरल पोस्ट पर रेलवे ने रिएक्ट किया है (तस्वीर- X)
वायरल पोस्ट पर रेलवे ने रिएक्ट किया है (तस्वीर- X)

यात्रियों की सहायता के लिए बने आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उसने कहा कि संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उसके पोस्ट में डिविजनल रेलवे मैनेजर, आगरा और डिविजनल रेलवे मैनेजर, रायपुर के आधिकारिक अकाउंट भी टैग किए गए, ताकि मामले की आगे की जांच की जा सके. ये इस तरह का पहला वीडियो नहीं है. बल्कि 2024 की शुरुआत से ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें बिना टिकट के लोग ट्रेन में भीड़ करते हुए देखे गए हैं. 

Advertisement

इससे पहले अप्रैल में एक शख्स ने सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के खचाखच भरे स्लीपर कोच के फर्श पर बिना टिकट यात्रियों के बैठे हुए एक वीडियो शेयर किया था. उसने अपने पोस्ट में दावा किया था कि ट्रेन जब लखनऊ पहुंचने वाली थी तब भी आसपास कोई ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) नहीं था. वहीं अप्रैल में ब्रह्मपुत्र मेल में अपनी यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने बेडशीट का उपयोग करके एक अस्थायी झूला बना लिया था, ताकि उसे भीड़ भरे जनरल कोच में बैठने के लिए कुछ जगह मिल सके.

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement