scorecardresearch
 

'समय अच्छा ना हो तो तो चीजें गलत हो जाती हैं', IFS ने शेयर किया ये VIDEO

IFS ऑफिसर ने दिलचस्प वीडियो शेयर कर पूछा है कि क्या आपने भी कभी ऐसी परिस्थितियों का सामना किया है? आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement
X
IFS ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो
IFS ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IFS ऑफिसर ने ट्वीट किया वीडियो
  • हजारों लोगों ने देखा ये वीडियो

किसी ने सही कहा है कि अगर समय ठीक ना हो तो चीजें अक्सर गलत हो ही जाती हैं. एक IFS ऑफिसर ने दिलचस्प वीडियो शेयर कर यही बताने की कोशिश की. साथ ही IFS ऑफिसर ने यह भी पूछा कि क्या आपने भी कभी ऐसी परिस्थितियों का सामना किया है? तो आइए जानते हैं पूरा मामला... 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं IFS ऑफिसर (Indian Forest Service) डॉ. सम्राट गौड़ा (Dr. Samrat Gowda) की. IFS सम्राट गौड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने Twitter अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स पहाड़ी इलाके में चूल्हे पर कुछ पका रहा होता है.  लेकिन तभी उस शख्स के साथ एक घटना घट जाती है. 

IFS ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो 

इस घटना का वीडियो वन सेवा अधिकारी, IFS डॉ. सम्राट गौड़ा ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- "जब समय अच्छा नहीं होता है तो चीजें गलत हो जाती हैं. क्या आपने कभी ऐसी परिस्थितियों का सामना किया है?" 

क्या है वायरल वीडियो में? 

आपको बता दें कि IFS द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो (Viral Video) में एक शख्स आग पर कुछ पका रहा होता है. तभी उसके पास भेड़ों (Sheep) का झुंड आ जाता है. जब तक शख्स उन्हें हटा पाता एक भेड़ उसकी रोटी (ब्रेड) लेकर भाग जाती है. शख्स भेड़ के पीछे दौड़ता है लेकिन इसी बीच एक खच्चर (Mule) वहां आ जाता है और वो भी उसके खाने का सामान उठा लेता है. 

Advertisement

जब शख्स खच्चर को हटाने की कोशिश करता है तो वो लात मारने लगता है. वीडियो में शख्स की भेड़ और खच्चर संग दिलचस्प 'लड़ाई' देखने को मिली.

इस वीडियो को अबतक 24 हजार से अधिक बार देखा चुका है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. किसी ने इसे मनोरंजन के लिए किया वीडियो शूट बताया तो किसी ने शख्स से हमदर्दी जताई. एक यूजर ने कहा- उस शख्स का समय सच में अच्छा नहीं था!

Advertisement
Advertisement