scorecardresearch
 

Faridabad: अपाहिज डॉगी रॉकी को लंदन की संस्था ने लिया गोद, अब प्लेन से जाएगी इंग्लैंड

फरीदाबाद में आवारा घूमने वाली डॉगी रॉकी की विदाई पार्टी दी गई. 18 अक्टूबर 2019 को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने के बाद  रॉकी के आगे के दोनों पैर कट गए थे.

Advertisement
X
 डॉगी रॉकी की विदाई पार्टी (फोटो आजतक)
डॉगी रॉकी की विदाई पार्टी (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गली में आवारा घूमने वाली रॉकी कुतिया
  • लंदन में नई जिंदगी की शुरुआत

फरीदाबाद में आवारा घूमने वाली डॉगी रॉकी की विदाई पार्टी दी गई. 18 अक्टूबर 2019 को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने के बाद  रॉकी के आगे के दोनों पैर कट गए थे. डॉगी रॉकी की जान मौके पर मौजूद आरपीएफ में तैनात सिपाही चंदरपाल ने बचाई थी. रॉकी के साथ हुई घटना के संबंध में एक डॉक्युमेंट्री मूवी से प्रभावित होकर लंदन के एक संस्थान ने रॉकी को लंदन ले जाने का फैसला किया.   

लंदन की एक संस्था ने डॉगी रॉकी को गोद ले लिया है और उसे 18 नवंबर को कार्गो प्लेन में लंदन रवाना कर दिया जाएगा.  बताया जा रहा है कि रॉकी अपाहिज है और फरीदाबाद की गलियों में आवारा घूमती थी. करीब एक साल पहले ट्रेन की चपेट में आने से उसके पैर कट गए थे. 

डॉकी रॉकी जाएगी लंदन 

विदेश यात्रा से पहले फरीदाबाद की डॉगी रॉकी की विदाई पार्टी की गई. डॉक्टर अंशु सिंगला IPS ने बताया कि ये पहला मौका होगा जब फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉग विदेश के लिए उड़ान भरेगी. 

देखें: आजतक LIVE TV


डॉगी रॉकी को ले जाने के लिए सभी तरह की डॉक्टरी जांच पूरी हो चुकी है और खास किस्म के केज में रॉकी को कार्गो प्लेन के जरिए लंदन ले जाया जाएगा. इस सफर में लगभग तीन लाख का खर्चा आएगा. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement