scorecardresearch
 

दुनिया का सबसे कम देखा गया देश! प्रकृति के करीब, एक यात्रा जो आपको सुकून देगी

दुनिया का सबसे कम देखा गया देश, तुवालु, जिसकी सुंदरता और शांति आपका मन ही मोह लेगी. यहां का शांत और अनदेखा वातावरण इसे एक अलग तरह का ट्रैवल अनुभव बनाता है, जो दर्शकों को प्राकृतिक सुंदरता और सुकून का अहसास कराता है.

Advertisement
X
छोटा सा द्वीप, लेकिन यादों से भरा बड़ा अनुभव (Photos: Reuters)
छोटा सा द्वीप, लेकिन यादों से भरा बड़ा अनुभव (Photos: Reuters)

अगर आप रोज़ की भाग-दौड़ और शोर-शराबे से दूर, किसी शांत और सुकून भरी जगह जाना चाहते हैं, तो तुवालु आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच कहीं छिपा हुआ यह छोटा सा द्वीप राष्ट्र, दुनिया का सबसे कम घूमा जाने वाला देश है. यह अपने शांत वातावरण, खूबसूरत समुद्री नज़ारों और बिना भीड़-भाड़ वाले समुद्री तटों के लिए जाना जाता है.

यहां की आबादी सिर्फ 11,000 है और इसमें नौ छोटे-छोटे प्रवाल द्वीप हैं. तुवालु किसी स्वर्ग से कम नहीं है, जहां आपको प्रकृति और सादगी का अनूठा मेल देखने को मिलेगा. यहां आकर आप महसूस करेंगे कि असली सुंदरता और सुकून शोर-शराबे में नहीं, बल्कि शांत और अनदेखी जगहों में छिपा होता है.

तुवालु: एक अनोखा और शांत एक्सपीरियंस

तुवालु की सबसे बड़ी खासियत इसकी सादगी और शांति है. यहां के प्राचीन समुद्र तट बिल्कुल भीड़-भाड़ से मुक्त हैं, जहां आप आराम से धूप का आनंद ले सकते हैं या पानी में तैरती रंगीन मछलियों को देखकर हैरान हो सकते हैं. यह जगह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो सिर्फ आराम करना चाहते हैं और प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं. खास बात यह है कि यहां कोई दिखावटी आकर्षण नहीं है, बल्कि एक गर्मजोशी भरा समुदाय है जो अपनी परंपराओं को गर्व से संजोए रखता है. तुवालु का अनूठा आकर्षण इसकी सरल जीवनशैली और मज़बूत सामुदायिक संबंधों में है. यह जगह दिखावटी चकाचौंध से दूर एक शांत और सुकून भरा माहौल देती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ग़मगीन देशों की लिस्ट, हर दिन क्यों मायूस होते हैं लोग?

सांस्कृतिक एक्सपीरियंस और रोमांचक गतिविधियां

तुवालु में आप कई दिलचस्प गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. फुनाफुटी समुद्री संरक्षण क्षेत्र में आप स्नोर्कलिंग और डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं, जहां रंगीन मछलियां, कछुए और प्रवाल भित्तियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, क्रिस्टल-साफ पानी वाले फुनाफुटी लैगून में आप तैराकी और कयाकिंग कर सकते हैं.

अगर आप यहां की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, तो महिला हस्तशिल्प केंद्र जाकर स्थानीय कलाकृतियां देख सकते हैं या चर्च और टाउन हॉल में पारंपरिक नृत्य समारोहों का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा इतिहास में रुचि रखने वाले लोग द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेषों को देख सकते हैं या तुवालु फिलैटेलिक ब्यूरो से अनोखी टिकटें और पोस्टकार्ड खरीद सकते हैं, जो दुनिया भर में मशहूर हैं. तुवालु में हर यात्री के लिए कुछ न कुछ ख़ास है, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगा.

यह भी पढ़ें: दुनिया की 5 रहस्यमयी झीलें, कहीं उबलता है पानी, तो कहीं मिलते हैं कंकाल!

जानें कैसे पहुंचे इस 'छुपे हुए स्वर्ग' तक

भारत से तुवालु के लिए कोई सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको कम से कम एक कनेक्शन वाली उड़ान लेनी होगी. आमतौर पर यह उड़ानें फिजी, ऑस्ट्रेलिया या सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय हब से होकर जाती हैं. फुनाफुटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए फिजी एयरवेज़, सिंगापुर एयरलाइंस और क्वांटास जैसी एयरलाइनें सेवाएं देती हैं. हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, शहर के केंद्र तक जाने के लिए शटल सेवाएं उपलब्ध हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement