scorecardresearch
 
Advertisement

रॉनी स्क्रूवाला

रॉनी स्क्रूवाला

रॉनी स्क्रूवाला

रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala)  एक उद्यमी और निर्देशक हैं. एस्क्वायर की 21वीं सदी के 75 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में उनका नाम है. 2009 के टाइम 100 में उनको दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में 78वें स्थान पर नामित किया. 

उनका जन्म 8 सितंबर 1956 को मुंबई में हुआ था (Ronnie Screwvala Born). रॉनी ने एक मीडिया और मनोरंजन समूह, UTV सॉफ़्टवेयर कम्युनिकेशंस का निर्माण किया. इस कंपनी का न्यूज कॉर्प, 20 वीं सेंचुरी फॉक्स, द वॉल्ट डिजनी कंपनी और ब्लूमबर्ग के साथ साझेदारी है. 2012 में, उन्होंने कंपनी को डिजनी के लिए विभाजित कर दिया (Ronnie Screwvala Companies). 

उन्होंने UpGrad की स्थापना की है जो उच्च शिक्षा में ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत की है जिसमें फुटबॉल - ई स्पोर्ट्स और कबड्डी के लिए एक स्पोर्ट्स कंपनी -यू स्पोर्ट्स का निर्माण किया. अपनी निवेश कंपनी यूनिलेजर वेंचर्स के माध्यम से वह शुरुआती चरण के साथ भारतीय स्टार्ट अप में एक महत्वपूर्ण निजी इक्विटी निवेशक रहे हैं (Ronnie Screwvala career). 

और पढ़ें

रॉनी स्क्रूवाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement