पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) एक फिल्म निर्माता हैं, 2017 में, उनकी लघु फिल्म 'आफ्टरनून क्लाउड्स' 70वें कान फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म थी. 2021 में, उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' के लिए 74वें कान फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म के लिए गोल्डन आई पुरस्कार जीता. 2024 में, उन्होंने अपनी पहली फिक्शन फीचर फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए 77वें कान फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स जीता. इसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नामांकन भी दिलाया.
पायल कपाड़िया का जन्म 4 जनवरी 1986 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता चित्रकार और वीडियो कलाकार नलिनी मालानी और माता मनोविश्लेषक शैलेश कपाड़िया हैं. कपड़िया ने आंध्र प्रदेश के एक बोर्डिंग स्कूल ऋषि वैली स्कूल में शिक्षा प्राप्त की. यहां उनका पहला संपर्क ऋत्विक घटक और आंद्रेई टारकोवस्की जैसे अवंत-गार्डे फिल्म निर्माताओं से हुआ, क्योंकि वह स्कूल के फिल्म क्लब का हिस्सा थीं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की और सोफिया कॉलेज फॉर विमेन से एक साल की मास्टर डिग्री भी हासिल की.