scorecardresearch
 
Advertisement

खौजोल

खौजोल

खौजोल

खौजोल (Khawzawl) जिला मिजोरम राज्य के ग्यारह जिलों में से एक है (District of Mizoram). खौजोल जिला 3 जून 2019 को बनाया गया था (Formation of Khawzawl). खौजोल और आइजोल के बीच की दूरी 152 किमी की है. यह जिला बस, टैक्सी और हेलीकॉप्टर की नियमित सेवा से जुड़ा हुआ है (Khawzawl Transportation).

यह जिला उत्तर और पश्चिम में सैतुअल जिले और दक्षिण में सेरछिप जिल और पूर्व में चम्फाई जिले से घिरा हुआ है. खौजोल जिला मिजोरम का एकमात्र जिला है जिसकी कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है और अंतरराज्यीय सीमा इसके शहर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है (Khawzawl District Headquarter). जिले का नाम इसके मुख्यालय खौजोल के नाम पर रखा गया है.

जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं- चम्फाई नॉर्थ, ह्रांगतुर्गो, लेंगटेंग और तुइचांग (Khawzawl Constituencies). इस जिले में अट्ठाईस कस्बे और गांव बसे हुए हैं. खौजोल शहर में ही लगभग 3,000 परिवार रहते हैं. ऐसा अनुमान है कि इस शहर में लगभग 14,000 लोग रहते हैं. इस जिले में लगभग 7,372 परिवार हैं जिनमें 36,381 लोग रहते है (Khawzawl Population).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement