scorecardresearch
 
Advertisement

Fire Boltt

Fire Boltt

Fire Boltt

फायर-बोल्ट

फायर-बोल्ट एक स्मार्टवॉच की भारतीय ब्रांड है (Fire Boltt Smartwatch). ब्रांड है. इसे अर्नव किशोर और आयुषी किशोर ने 2015 में शुरू किया था. ये दोनों भाई-बहन हैं (Launch of Fire Boltt Smartwatch). यह पहली कुछ घड़ियों में से एक है जो SpO2 या Oxygen saturation level और Blood Presser की निगरानी रखती है. फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर से लैस है जो व्यायाम करते समय हृदय गति की वास्तविक समय की निगरानी सुनिश्चित करता है जिसकी वजह से हृदय गति के साथ-साथ SpO2 के स्तर पर नजर रखने से शरीर को फिट और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. इनके अलावा ब्लड प्रेशर मापने के लिए एक मैकेनिज्म भी मौजूद है. इसका बीपी मॉनिटर व्यक्ति के सिस्टोलिक के साथ-साथ डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर को भी रीड करता है. सभी रीडिंग को रिपोर्ट कलेक्शन ऐप के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

स्मार्टवॉच की स्लीक और फैशनेबल मैटेलिक बॉडी और फुल टच कंट्रोल इसे खास बनाती है. यह अनुकूलन योग्य और कई वॉच फेस विकल्पों के साथ पांच सुंदर रंगों में आता है. स्मार्टवॉच का लुक और फील बेहतरीन है और यह रिमूवेबल स्ट्रैप के साथ आता है. इंटेलिजेंट वॉच का रिस्ट सेंसर जरूरत पड़ने पर फुल एचडी टच डिस्प्ले को चालू कर देता है. 1.4” कलर डिस्प्ले और फुल कैपेसिटिव टच की बदौलत घड़ी को एक्सेस करना बेहद आसान है, जो सीमलेस टैप और स्वाइप को सपोर्ट करता है (Features of Fire Boltt Smartwatch) 


फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच को पहनने के साथ, गेमिंग और ऑडियो के फिचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. लॉन्च के केवल 90 दिनों के भीतर, स्मार्टवॉच अमेजॉन पर इस सेगमेंट में शीर्ष 4 सबसे अधिक बिकने वाले उपकरणों में शामिल हो गया. टीम ने सबसे पहले वियरेबल्स को 2016 में लॉन्च किया था.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement