अर्चना गिरीश कामत (Archana Kamath) एक टेबल टेनिस फ्लेयर हैं. वह 2024 पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं (2024 Paris Olympics). उन्होंने 2023 के भारत के राष्ट्रीय खेलों में महिला एकल में स्वर्ण पदक जीता था.
अर्चना बेंगलुरु से आती हैं. उनका जन्म 17 जून 2000को कर्नाटक में हुआ था. उनके माता-पिता, गिरीश और अनुराधा कामत दोनों डॉक्टर हैं.