scorecardresearch
 
Advertisement

अंगसी ग्लेशियर

अंगसी ग्लेशियर

अंगसी ग्लेशियर

अंगसी ग्लेशियर (Angsi Glacier) तिब्बत में स्थित एक महत्वपूर्ण हिमनद (ग्लेशियर) है, जिसे ब्रह्मपुत्र नदी के स्रोत के रूप में माना जाता है. यह ग्लेशियर हिमालय की एक शाखा में स्थित है और समुद्र तल से लगभग 5,300 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. यह प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर, लेकिन दुर्गम क्षेत्र में स्थित है.

अंगसी ग्लेशियर तिब्बत के दक्षिणी हिस्से में स्थित है, जो चीन के अधीन आता है. यह ग्लेशियर मानसरोवर झील और कैलाश पर्वत के निकट स्थित है. यहां से निकलने वाली जलधाराएं यारलुंग त्संगपो (तिब्बती नाम) नदी में मिलती हैं, जिसे भारत में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है.

अंगसी ग्लेशियर से निकलने वाला जल तिब्बत, भारत और बांग्लादेश के लिए जल का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. यह ग्लेशियर जलवायु परिवर्तन के अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें बर्फ के पिघलने की दर वैश्विक तापमान में वृद्धि का संकेत देती है.

भारत और चीन के बीच ब्रह्मपुत्र नदी के मूल स्रोत को लेकर मतभेद रहे हैं. वर्ष 2011 में भारतीय वैज्ञानिकों ने पुष्टि की कि अंगसी ग्लेशियर ब्रह्मपुत्र का वास्तविक स्रोत है.

तेजी से पिघलती बर्फ से ग्लेशियर का आकार घट रहा है, जिससे भविष्य में जल संकट उत्पन्न हो सकता है. यह क्षेत्र भारत-चीन सीमा के निकट होने के कारण संवेदनशील बना हुआ है और अनुसंधान कार्यों में कठिनाई आती है. ऊंचाई, ठंड और दुर्गम भू-भाग के कारण यहां तक पहुंचना आसान नहीं है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement