scorecardresearch
 
Advertisement

अजय रात्रा

अजय रात्रा

अजय रात्रा

Former Cricketer

अजय रात्रा

अजय रात्रा (Ajay Ratra) पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं (Former Cricketer India). वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 19 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था. रात्रा को 2000 में बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के पहले चुना गया था. जब रात्रा ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन की पारी खेली, तो वह टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर और विदेशी शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर थे (Ajay Ratra Early Career).

सितंबर 2022 को, अजय रात्रा को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने टीम का नया कोच नियुक्त किया है (Ajay Ratra Coach Uttar Pradesh Cricket Team).

2002 में चोटिल होने के बाद, उनकी जगह पार्थिव पटेल को लिया गया, जो अब तक के सबसे कम उम्र के टेस्ट विकेटकीपर हैं. रात्रा फिर पेकिंग क्रम में महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और पटेल से पीछे रह गए. रात्रा 2000 में युवा विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ प्रशिक्षण सत्र के बाद वह उन छह विकेटकीपरों में से एक बन गए जिन्हें भारत 12 महीनों के अंतराल में टीम में शामिल करने का प्रयास किया. उन्होंने गोवा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले हैं. जुलाई 2015 में रात्रा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने 99 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 30.29 की औसत से 4029 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. उन्होंने 89 लिस्ट ए खेलों में भी खेला जिसमें 22.63 पर 1381 रन बनाए (Ajay Ratra Cricket Career).

उनका जन्म 13 दिसंबर 1981 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था (Ajay Ratra Age). उनके तीन बच्चे हैं (Ajay Ratra Children).

और पढ़ें
Follow अजय रात्रा on:
Advertisement
Advertisement