scorecardresearch
 
Advertisement

IOS 15.4 Update: जानें फेस मास्क के साथ iPhone अनलॉक करने की पूरी सेटिंग

IOS 15.4 Update: जानें फेस मास्क के साथ iPhone अनलॉक करने की पूरी सेटिंग

मास्क पहने हुए ही अनलॉक होगा आपका iPhone, जानिए क्या है सेटिंग का तरीका. Apple ने iOS 15.4 अपडेट रिलीज कर दिया है. इस अपडेट में ऐपल ने एक बड़ी दिक्कत को दूर किया है, जो कोरोना वायरस महामारी के साथ आई थी. चूंकि नई जनरेशन के ज्यादातर आईफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर या टच आईडी नहीं मिलती है, इसलिए फोन अनलॉक करने के लिए यूजर्स को फेस आईडी का इस्तेमाल करना होता है. iOS 15.4 अपडेट में कंपनी ने इस मजबूरी को दूर कर दिया है. ब्रांड ने सोमवार को लेटेस्ट आईओएस अपडेट रिलीज किया है, जो एलिजिबल डिवाइसेस तक पहुंच रहा है. आइए जानते हैं नए अपडेट यानी iOS 15.4 के बाद आप कैसे मास्क के साथ भी आईफोन अनलॉक कर सकते हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement